वेंकैया नायडू : जनहित में साथ मिलकर काम करेंगे केन्द्र और तमिलनाडु

--

-- --
--

नई दिल्ली : केन्द्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने तमिलनाडु की नवगठित सरकार को केन्द्र का समर्थन देते हुए कहा कि वह दक्षिण भारतीय राज्य के विकास हेतु जे. जयललिता के नेतृत्व वाली सरकार के साथ मिलकर काम करेगी।
मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के बाद नायडू ने ट्वीट किया, ‘उन्हें बताया कि लोगों के हित में हम साथ मिलकर प्रदेश के विकास के लिए काम करेंगे। हम केन्द्र की ओर से राज्य को सभी सहायता देंगे, क्योंकि प्रधानमंत्री ‘टीम इंडिया’ में विश्वास करते हैं।’ नायडू ने तमिलनाडु में हाल ही में हुए चुनाव में जयललिता के नेतृत्व वाली अन्नाद्रमुक की ‘विलक्षण जीत’’ की भी प्रशंसा की। उन्होंने रेखांकित किया कि 32 वर्ष में पहली बार प्रदेश में कोई सरकार फिर से चुनी गयी है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘निजी तौर उन्हें विलक्षण जीत पर बधाई देता हूं। तमिलनाडु में पिछले 32 साल में कोई सरकार फिर से नहीं चुनी गयी थी। उन्होंने इसे तोड़ा है। बधाई हो।’

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment