J&K: जवानों ने जिंदा आतंकी को दबोचा

--

-- --
--

श्रीनगर: बीती रात श्रीनगर के सरायबाला में इलाके में मुठभेड़ के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दो आतंकियों को मार गिराया है औऱ एक आतंकी को जिंदा पकड़ लिया है। मारे गए आतंकियों में एक एक जैश ए मोहम्मद का कमांडर सैफुल्लाह बताया जा रहा है। 

जम्मू कश्मीर पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अब भी जारी है। माना जा रहा है कि मारे गए आतंकी कल श्रीनगर में दो अलग-अलग थानों पर हुए हमले में शामिल हो सकते हैं। कल श्रीनगर के जेडीबल और टेंगपुरा थाने में आतंकी हमले के बाद पुलिस का तलाशी अभियान जारी रहा। इसी दौरान शहर के सरायबाला इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ हुई। 
पुलिस के तीन जवान शहीद
श्रीनगर में आतंकी घटनाओं में फिर तेजी आने से केंद्र और राज्य सरकार चौकन्ना हो गई है। सेना औऱ अर्धसैनिक बलों की बजाय आतंकी अब जम्मू-कश्मीर पुलिस को निशाना बना रहे हैं। कल दो अलग-अलग हमलों में जम्मू-कश्मीर पुलिस के तीन जवान शहीद हो गए। 
मोटरसाइकिल पर आए थे आतंकी
श्रीनगर शहर में कल दो घंटे के भीतर दो पुलिस थानों पर हमला और तीन पुलिसवालों के शहीद होने से गृह मंत्रालय की चिंता बढ़ गई है। कल श्रीनगर के जेडीबल और टेंगपुरा थाने के तीन जवानों की आतंकी हमलों में मौत हो गई। दोनों घटनाओं में आतंकी मोटरसाइकिल पर आए औऱ पुलिसवालों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर फरार हो गए। टेंगपुरा थाने के सिपाही की हत्या कर राइफल भी लूट ले गए आतंकी। 
सीएम मुफ्ती ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
वहीं, मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती, उपमुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह, जम्मू-कश्मीर पुलिस डीजीपी के. राजेंद्र समेत तमाम बड़े अधिकारियों ने पुलिसवालों को श्रद्धांजलि दी। जम्मू-कश्मीर सरकार और पुलिस के लिए श्रीनगर में आतंकी हमले की ये वारदातें चिंता बढ़ा रही हैं। 
ये घटनाएं ऐसे वक्त हो रही हैं जब खुफिया एजेंसियों ने कहा है कि श्रीनगर के करीब सौ युवक आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल हुए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस के खिलाफ हमलों में ऐसे मौके पर बाढ़ आई है, जबकि जम्मू-कश्मीर सरकार श्रीनगर में विस्थापित कश्मीरी पंडितों को फिर से बसाने के लिए कॉलोनी बनाने पर काम कर रही है। 
दो जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा
ये हमले इसलिए भी चिंता बढ़ा रहे हैं, क्योंकि 2 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है। उत्तर भारत में भीषण गर्मी के चलते श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और आसपास के इलाकों में बड़ी तादाद में सैलानी मौजूद हैं। 
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सुरक्षा विशेषज्ञ भी इस हालात को खतरनाक बता रहे हैं। राहुल ने ट्वीट कर कहा है कि श्रीनगर में तीन पुलिसवालों की हत्या बेहद चिंताजनक है। 
माना जा रहा है कि सीमा पार से घुसपैठ रोकने पर बीएसएफ की सख्ती औऱ सेना की मुस्तैदी से आतंकी बौखलाए हुए हैं और श्रीनगर में मौजूद स्लीपर सेल की मदद से जम्मू-कश्मीर पुलिस को निशाना बना रहे हैं। 

-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment