--
-- --
--
नई दिल्ली/लखनऊ : उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज लोधी समाज के कार्यक्रम में भाग लेने मथुरा पहुँचे. बातचीत के दौरान अयोध्या मामले को हिन्दुस्तान के माथे पर कलंक बताया और कहा कि उस समय मुलायम सिंह ने कहा था की परिंदा भी पर नहीं मार सकता। तब हमने कहा था तुम्हारा बाप भी नहीं रोक सकता।
रामगढ़ की रानी अवन्ति बाई की 1990 में बनाई गई रामगढ़ में प्रतिमा के इनोग्रेशन के बारे उन्होंने कहा की उन्हें वहाँ की समस्याओं के बारे में कुछ नहीं पता। केंद्र सरकार द्वारा हज यात्रियों पर लगाए गए टैक्स पर सवाल के जबाब में उन्होंने पत्रकारों और विरोधियों को ही घेरना शुरू कर दिया।
उन्होंने कहा की आपको हज यात्रा पर लगाए टैक्स की चिंता है। मंदिरों पर टैक्स लग रहा उसकी आपको चिंता नहीं है। उन्होंने मीडिया पर तंज कसा और कहा कि मीडिया को नमस्कार करता ह. महाराज अगर कह दे चार बच्चों की बात तो बबाल खड़ा हो जाता है और दूसरे लोग कहते की चार बीवी और चालीस बच्चे तो बबाल खड़ा नहीं होता।
शनि सिगनापुर में महिला की बात पर हंगामा खड़ा हो जाता है। लेकिन, जब दुसरे मज़ार आदि में महिलाओं की बात होती तो कुछ नहीं होता। उन्होंने कहा की मोदी जहाँ जाते है वहाँ मुस्लिम महिलाएं सेल्फी ले रही है। दुबई का शेख मंदिर बनाने के लिए जमीन और पैसा दे रहा है और हम अयोध्या मंदिर बनने के लिए कोर्ट की तरफ देख है।
विरोधियों पर वार करते हुए उन्होंने कहा की लोगों को मोदी सरकार पर कुछ कहने के लिए बहाना चाहिए। उनके सूट की कीमत लगाई जाती है। केजरीवाल जैसे लोग उनकी डिग्री मांगने लगते है। उनकी सरकार में कोई घोटाला नहीं हुआ अब तक पिछली सरकार के घोटाले ही है।
उत्तर प्रदेश चुनावों को ध्यान में रखते हुए सपा में बेनी प्रसाद और अमर सिंह की वापसी और सूबे में सपा की दुबारा जीत के सवाल पर साक्षी ने कहा की सपा इस प्रदेश में साफ होने वाली है। सूबे में लॉ एंड आर्डर नाम की चीज नहीं है जब जब समाजवादी की सरकार इस प्रदेश में बनती है तब तब गुंडे, लुच्चे-लफंगे, बेईमान बलात्कारी बेलगाम हो जाते है।
थानों में बलात्कार होते हैं बीजेपी ने आसाम में सरकार बनाई है तो उत्तर प्रदेश में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनेगी।
वही हाल ही संपन्न हुए पांच राज्यों के चुनाव परिणामों पर ऊँचा स्वर करते हुए साक्षी ने कहा की बाकी के चार राज्यों में उनकी सरकार थी। असम को जीत कर उनकी पार्टी ने खाता खोला है।
अच्छे दिन के सवाल पर उन्होंने कहा की 65 साल में लोगों के सब्र का बांध नहीं टूटा. दो साल में उनके सब्र का बांध टूट रहा है. उनकी सरकार को पांच साल का समय दिया है पांच साल तो होने दो।
-- Sponsored Links:-
-- --
--
नई दिल्ली/लखनऊ : उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज लोधी समाज के कार्यक्रम में भाग लेने मथुरा पहुँचे. बातचीत के दौरान अयोध्या मामले को हिन्दुस्तान के माथे पर कलंक बताया और कहा कि उस समय मुलायम सिंह ने कहा था की परिंदा भी पर नहीं मार सकता। तब हमने कहा था तुम्हारा बाप भी नहीं रोक सकता।
रामगढ़ की रानी अवन्ति बाई की 1990 में बनाई गई रामगढ़ में प्रतिमा के इनोग्रेशन के बारे उन्होंने कहा की उन्हें वहाँ की समस्याओं के बारे में कुछ नहीं पता। केंद्र सरकार द्वारा हज यात्रियों पर लगाए गए टैक्स पर सवाल के जबाब में उन्होंने पत्रकारों और विरोधियों को ही घेरना शुरू कर दिया।
उन्होंने कहा की आपको हज यात्रा पर लगाए टैक्स की चिंता है। मंदिरों पर टैक्स लग रहा उसकी आपको चिंता नहीं है। उन्होंने मीडिया पर तंज कसा और कहा कि मीडिया को नमस्कार करता ह. महाराज अगर कह दे चार बच्चों की बात तो बबाल खड़ा हो जाता है और दूसरे लोग कहते की चार बीवी और चालीस बच्चे तो बबाल खड़ा नहीं होता।
शनि सिगनापुर में महिला की बात पर हंगामा खड़ा हो जाता है। लेकिन, जब दुसरे मज़ार आदि में महिलाओं की बात होती तो कुछ नहीं होता। उन्होंने कहा की मोदी जहाँ जाते है वहाँ मुस्लिम महिलाएं सेल्फी ले रही है। दुबई का शेख मंदिर बनाने के लिए जमीन और पैसा दे रहा है और हम अयोध्या मंदिर बनने के लिए कोर्ट की तरफ देख है।
विरोधियों पर वार करते हुए उन्होंने कहा की लोगों को मोदी सरकार पर कुछ कहने के लिए बहाना चाहिए। उनके सूट की कीमत लगाई जाती है। केजरीवाल जैसे लोग उनकी डिग्री मांगने लगते है। उनकी सरकार में कोई घोटाला नहीं हुआ अब तक पिछली सरकार के घोटाले ही है।
उत्तर प्रदेश चुनावों को ध्यान में रखते हुए सपा में बेनी प्रसाद और अमर सिंह की वापसी और सूबे में सपा की दुबारा जीत के सवाल पर साक्षी ने कहा की सपा इस प्रदेश में साफ होने वाली है। सूबे में लॉ एंड आर्डर नाम की चीज नहीं है जब जब समाजवादी की सरकार इस प्रदेश में बनती है तब तब गुंडे, लुच्चे-लफंगे, बेईमान बलात्कारी बेलगाम हो जाते है।
थानों में बलात्कार होते हैं बीजेपी ने आसाम में सरकार बनाई है तो उत्तर प्रदेश में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनेगी।
वही हाल ही संपन्न हुए पांच राज्यों के चुनाव परिणामों पर ऊँचा स्वर करते हुए साक्षी ने कहा की बाकी के चार राज्यों में उनकी सरकार थी। असम को जीत कर उनकी पार्टी ने खाता खोला है।
अच्छे दिन के सवाल पर उन्होंने कहा की 65 साल में लोगों के सब्र का बांध नहीं टूटा. दो साल में उनके सब्र का बांध टूट रहा है. उनकी सरकार को पांच साल का समय दिया है पांच साल तो होने दो।
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment