बुजुर्ग महिला की पिटाई पर महिला आयोग ने की कार्रवाई

--

-- --
--

नई दिल्ली: बेटी के हाथों 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला की पिटाई वाले वीडियो पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने आज वरिष्ठ नागरिक अधिकरण के अध्यक्ष को पत्र लिखकर महिला की सुरक्षा तथा देखभाल के समुचित इंतजाम करने की सलाह दी है। 
महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल सहित आयोग के अन्य सदस्य आज बुजुर्ग महिला के घर पहुंचे और उनका बयान दर्ज किया हालांकि 85 वर्षीय महिला अपनी 60 वर्षीय बेटी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं कराना चाहती हैं। 
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में बेटी अपनी 85 वर्षीय मां की बुरी तरह पिटाई करती दिख रही हैं। 
मालीवाल ने दक्षिण-पूर्वी जिले के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट एम. के. द्विवेदी तथा वरिष्ठ नागरिक अधिकरण के अध्यक्ष को लिखे पत्र में सिफारिश की है कि बेटी को महिला के मकान में बहुत कम, प्रतिबंधित और निगरानी में ही प्रवेश करने दिया जाए। 
महिला आयोग की अध्यक्ष ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त आलोक कुमार वर्मा को भी पत्र लिखकर उनसे बेटी के खिलाफ समुचित दंडात्मक कार्रवाई करने तथा बुजुर्ग महिला की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है। 
मालीवाल ने कहा, ‘‘मौजूदा हालात में आयोग वरिष्ठ नागरिक के लिए तुरंत सुरक्षा तथा समुचित देखभाल के प्रावधान करने की सिफारिश करता है।’’ मालीवाल जब बुजुर्ग महिला के आवास पर गयी थी तो महिला ने बताया कि कैसे उनकी बेटी ने एक महीने पहले बुरी तरह पिटाई की थी, जिससे उनका दाहिना हाथ जख्मी हो गया था। उन्होंने मालीवाल को बताया कि उसकी चार बेटियां और एक बेटा है। 

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment