अजब गजब : 17 साल से मिट्टी खा कर स्वस्थ है यह आदमी

--

-- --
--

हरिद्वार: आपको यह जानकर आश्चर्य होगा की उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला व्यक्ति हरिद्वार में इन दिनों जमकर लोकप्रियता बटोर रहा है। रामेश्वर नाम का व्यक्ति गुड की तरह मिटटी के डले और चीनी की तरह रेत खाता है और पूरी तरह स्वस्थ है। हरिद्वार के ब्रहम्पुरी में रहने वाला और पेशे से मजदूरी करने वाला रामेश्वर पिछले 17 सालों से मिट्टी और रेत को अपना भोजन बनाए हुए है। 
डाक्टर भी इसके कृत्य पर हैरान हैं। डॉक्टरों का मानना है कि रेत और मिट्टी के खाने से पायका नाम की बीमारी होती है। इसके अलावा पेट में कीड़े भी हो सकते हैं। कुछ लोग अलग अलग चीजों को खाते हैं लेकिन इस तरह की चीजों का निरंतर सेवन करने से स्वास्थ्य के लिए परेशानी बढ़ सकती है। 
रामेश्वर मिट्टी और रेत को 17 साल पहले उस समय खाना शुरु किया था जब ये गम्भीर रुप से बीमार हो गया था और इसके मुंह से खून आने लगा था। डाक्टरों को दिखाने के बाद और काफी उपचार के बाद भी जब रामेश्वर ठीक नहीं हुआ और डॉक्टरों ने भी जवाब दे दिया। तब इसने रेत और मिट्टी खाना शुरु कर दिया। तब से लेकर आज तक इसको न तो कोई बीमारी हुई और न ही किसी तरह की कोई दिक्कत हुई है। जबकि रामेश्वर की मानें तो रेत मिट्टी खाने से इसका पेट साफ रहता है और यह हर रोज दो से तीन बार 100 से 150 ग्राम तक रेत और मिट्टी खा लेता है। 

-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment