उत्तराखंड सरकार विवाद : फैसले के खिलाफ SC पहुंची केंद्र सरकार

--

-- -Sponsor-
--

नई दिल्ली : उत्तराखंड में सरकार का विवाद उत्तराखंड हाईकोर्ट के बाद आज सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।  मोदी सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की है। अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी कोर्ट पहुंच गए हैं। कल हाईकोर्ट ने मोदी सरकार पर कड़ी टिप्पणियां करते हुए राष्ट्रपति शासन हटा दिया था। 
उत्तराखंड : सरकार की ‘हार’ पर शिवसेना का प्रहार, केजरीवाल की चुटकी
इस बीच सुनवाई को लेकर पशोपेश है। अभी तय नहीं है कि सुनवाई आज ही होगी या फिर किसी और दिन. इस संबंध में प्रयास चल रहा है। लेकिन, अभी पशोपेश बना हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सुनवाई के बारे में रजिस्टार बता देंगे। सुनवाई आज भी हो सकती है या सोमवार को भी हो सकती है। 
राष्ट्रपति शासन हटने के बाद बोले हरीश रावत, ‘उत्तराखंड को न्याय मिला है’
हाईकोर्ट ने राष्ट्रपति के अधिकार पर भी परसों सवाल उठाए थे। कोर्ट के आदेश से मोदी सरकार की बड़ी हार हुई है और कांग्रेस की बड़ी जीत हुई है। क्योंकि उत्तराखंड में सरकार कांग्रेस की ही गिरी थी। उत्तराखंड सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट फाइल की है। उत्तराखंड मामले में किसी और पक्ष की किसी याचिका पर आदेश देने से पहले उत्तराखंड सरकार का पक्ष सुने जाने की मांग की है। 

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment