अब सिर्फ 2 घंटे में मुंबई से अहमदाबाद का सफर

--

-- -Sponsor-
--

नई दिल्ली: देश की पहली बुलेट ट्रेन के जरिये मुंबई से अहमदाबाद जाने वाले यात्री समुद्र के अंदर यात्रा करने का रोमांच अनुभव कर सकेंगे। महत्वाकांक्षी बुलेट ट्रेन परियोजना में शामिल रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक मुंबई से अहमदाबाद के बीच 508 किमी लंबे रेल कॉरीडोर में समुद्र के अंदर करीब 21 किमी की सुरंग बनाई गई है। सूत्रों के मुताबिक मुंबई से अहमदाबाद का सफर सिर्फ दो घंटे में पूरा होगा।

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्‍ट से जुड़े रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई-अहमदाबाद के बीच 508 किलोमीटर हाई स्‍पीड रेल कॉरीडोर का 21 किलोमीटर का हिस्‍सा समुद्र के नीचे से गुजरेगा। इस कॉरीडोर का अधिकांश हिस्‍सा एलीवेटेड ट्रैक पर प्रस्‍तावित है। जेआईसीए की डिटेल्‍ड प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट के मुताबिक ठाणे और विरार के बीच यह बुलेट ट्रेन 21 किलोमीटर लंबी समुद्री सुरंग से गुजरेगी। इस बुलेट ट्रेन प्रोजेक्‍ट की अनुमानित लागत 97,636 करोड़ रुपए है और 81 फीसदी राशि जापान से कर्ज के रूप में प्राप्‍त होगी।  
कर्ज समझौते के मुताबिक रेल के डिब्बे, इंजन और सिगनल एवं बिजली प्रणाली जैसे अन्य उपकरणों को जापान से आयात किया जाएगा। अधिकारी के मुताबिक जापान के साथ यह ऋण समझौता इस साल के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है, जबकि इस रेल कॉरीडोर का निर्माण 2018 के अंत तक शुरू हो जाएगा।

-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment