जानिए एक कुत्ते की कलाकारी , महिला की बचाई जान

--

-- -Sponsor-
--

नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली के आर.के. पुरम इलाके में एक ‘बेजुबान जानवर’ ने जो कारनामा किया है।  वह सभी के लिए सबक बन गया है। लेब्राडोर नस्ल की 11 महीने की ‘शुगर’ ने अपनी मालकिन को न सिर्फ लुटेरों के बचाया बल्कि उसकी जान भी बचा ली। लुटेरा खुद को कुरियरमैन बता कर घर में घुसा था। 
घटना आर.के. पुरम के सोमविहार सोसाइटी का रहने वाला है। पुलिस ने अनुसार लुटेरा खुद को कुरियर वाला बता कर घर में घुसा था। जैसे ही महिला ने दरवाजा खोला वह अंदर चला आया। उसने महिला पर धावा बोला लेकिन तभी वहां मौजूद शुगर ने उस पर हमला बोल दिया। शुगर ने लुटेरे को जमीन पर गिरा दिया। 
इसके बाद किसी तरह लुटेरा वहां से भागा लेकिन शुगर ने घर के बाहर तक उसका पीछा किया और कई जगहों पर काटा भी। लेकिन, शातिर लुटेरा आखिरकार भागने में सफल ही रहा। इसके बाद महिला ने शोर मचा कर पड़ोसियों और सोसाइटी के चेयरमैन को इसकी सूचना दी। 
पुलिस के अनुसार, पंकज सिंघल आरके पुरम स्थित सोम विहार मल्टीस्टोरी सोसायटी की पांचवीं मंजिल पर रहते हैं। उनका फूड प्रोडक्ट का बिजनेस है। उनके परिवार में 80 वर्षीय मां, पत्नी रश्मि सिंघल (51) व बेटी के साथ ही लैब्रोडोर नस्ल की डॉग ‘शुगर’ रहती है। 
बुधवार को पूरा परिवार किसी काम से बाहर था। घर पर सिर्फ रश्मि और शुगर थे। शाम करीब पौने चार बजे फ्लैट की बेल बजाई। रश्मि ने अंदर का दरवाजा खोला तो युवक ने कहा सिंघल जी के लिए लेटर लाया हूं। बिजनेस संबंधी कागजात समझकर रश्मि ने बाहर का लोहे का जाली वाला दरवाजा भी खोल दिया। 
पुलिस का कहना है कि इस मामले में किसी जानकार की भूमिका है। क्योंकि, हमलावर मकानमालिक के बारे में जानता था। साथ ही उसको यह भी जानकारी थी कि पूरा परिवार घर से बाहर गया है। आश्चर्य़ की बात यह है कि जिस फ्लोर की यह घटना है वहां सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा है। 


 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment