नई दिल्ली: VVIP हेलिकॉप्टर घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ED जल्द ही पूर्व वायुसेना प्रमुख एस पी त्यागी से पूछताछ करेगी। घोटाले के आरोपी गौतम खेतान के यहां मिली एक नीली डायरी से खुलासा हुआ है कि भारत में घूस के पैसे कैसे बांटे गए। डायरी में ही त्यागी के रिश्तेदारों का जिक्र है। 36 सौ करोड़ के हेलिकॉप्टर सौदे में सवा दो सौ करोड़ से ज्यादा की घूस भारत में नेताओं और अधिकारियों को बांटी गई है।
ये दस्तावेज ईडी की जांच से जुड़ा है और इसमें साफ तौर पर कहा गया है कि हेलिकॉप्टर घूसकांड में गिऱफ्तार बिजनेसमैन गौतम खेतान के यहां पड़े छापे के दौरान एक नीली डायरी और नोटबुक मिली थी। दस्तावेज पर साफ साफ लिखा हुआ था कि पांच लाख दस हजार यूरो आगूस्ता वेस्टलैंड स्पा से एक दूसरी कंपनी आईडीएस टयूनिशिया को भेजे गए ये कंपनी इस मामले में शामिल आरोपियों से जुडी हुई है। इन पैसो को बांटने को लेकर इस डायरी औऱ दस्तावेजो के पेज नंबर 17 पर कई कोड वर्ड लिखे हुए थे मसलन –
सूत्रों के मुताबिक ईडी अधिकारियो ने जब इन कोडवर्ड की बाबत गौतम खेतान से पूछा तो उसने बताया कि ये पैसे अगस्टा वेस्टलैंड से आए थे और जीके मतलब है कि खुद गौतम खेतान और इसमें 270 यानि 2 लाख 70 हजार ब्रदर्स को दिए गए यानि त्यागी ब्रदर्स यानि पूर्व एय़र चीफ मार्शल एसपी त्यागी के रिश्तेदारो को. सूत्रों ने बताया कि अब तक की जांच के दौरान सीबीआई और ईडी को पता चला है कि रिश्वत का पैसा देने के लिए दो लाइनें चल रही थी।
इनमें से एक लाइन थी लंदन निवासी बिचौलिये क्रिस्चियन मिशेल की और दूसरी लाइन थी बिचौलिये कार्लो गेरोसा और हैशके की इन दोनो के बीच लंदन में बाकायदा बैठक भी हुई थी जिसमें तय किया गया था कि कौन किसे पैसे देगा और कितने पैसे इस आपरेशन में खर्च होगे।
जांच से जुडे एक अधिकारी ने बताया कि शुरूआती दौर में साल 2008 में ये बैठक लंदन में हुई थी जहां मिशेल ने इस पूरे आपरेशन में 600 मिलियन डालर का खर्च बताया था सूत्रो के मुताबिक इनमें मिशेल को राजनेताओ औऱ गैरोसा औऱ हसके को नौकरशाहो को पैसे देने की बात कही गई औऱ साल 2009 से साल 2012 तक लगातार पैसे दिए जाते रहे।
इटली कोर्ट के फैसले के दौरान सामने आए राजनेताओ के नाम के बाबत जांच अधिकारियो का मानना है कि इनमें से कुछ नाम पहले से ही उनके पास है। फिलहाल दलालों औऱ नेताओ के बीच की कड़ियों को जोड़ने का काम किया जा रहा है।
अब तक की जांच के दौरान पता चला है कि बिचौलिया मिशेल लंदन से लगभग सौ बार भारत आया और लोधी कालोनी के आसपास की जगहों पर रहा
जांच एजेंसी के एक आला अधिकारी ने कैमरे पर आ्ए बिना कहा कि इस मामले में राजनेताओ की भूमिका की जांच भी जारी है औऱ जब तक जांच पूरी नही हो जाती किसी भी राजनेता को क्लीन चिट नही दी जा सकती।
हेलिकॉप्टर घूसकांड में सीबीआई औऱ ईडी जांच कर रहे है औऱ अब तक की जांच के दौरान ईडी ने एक गिरफ्तारी की है और एक आरोप पत्र कोर्ट के सामने पेश किया है जबकि सीबीआई ने इस मामले में ना तो किसी को गिरफ्तार किया है औऱ ना ही कोई आरोप पत्र पेश किया है।
0 comments:
Post a Comment