कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछे 10 सवाल

--

-- -Sponsor-
--

नई दिल्ली : आगूस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर विवाद पर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सीधे-सीधे सोनिया गांधी पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया. इसके जवाब में सोनिया ने कहा है कि मोदी सरकार इस मामले की जांच कराए जिससे सच्चाई सामने आएगी. आगूस्ता हेलिकॉप्टर को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार से 10 सवाल पूछे हैं.
अगूस्ता की पेरेंट कंपनी फिनमेक्कैनिका से मोदी सरकार ने 1 महीने में ही हटाया था बैन
1. ब्लैकलिस्ट होने के बावजूद आगूस्ता/फ़िनमेक्कैनिका को क्यों वापस आने दिया ? जुलाई 2014 में आगूस्ता वेस्टलैंड को ब्लैकलिस्ट से बाहर किया गया था.
2. ईडी, सीबीआई की आपत्ति के बावजूद कंपनी को मेक इन इंडिया में भाग क्यों लेने दिया ?
3. आगूस्ता और टाटा के सहयोग वाली कंपनी के लिए एफडीआई की मंजूरी क्यों दी गई
4. आगूस्ता वेस्टलैंड को नेवी के 100 हेलिकॉप्टर की खरीदारी में भाग लेने क्यों दिया गया ?
5. जांच के लिए क्रिस्चियन मिशेल की चिट्ठी पर क्या कार्रवाई हुई ?
देश की राजनीति को हिलाने वाले आगूस्ता वेस्टलैंड घोटाले पर एबीपी न्यूज़ की इटली से ग्राउंड रिपोर्ट
6. आगूस्ता/फ़िनमेक्कैनिका के खिलाफ दो साल में जांच पूरी क्यों नहीं करवाई ?
7. एसपी त्यागी विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन से जुड़े हैं ये सच है? इसी फाउंडेशन से अजित डोभाल और नृपेंद्र मिश्रा भी जुड़े हुए हैं
8. क्या पीएम मोदी ने इटली के पीएम के साथ इटली के नौसैनिकों के बदले गांधी परिवार को फंसाने की डील की है ?
9. CAG ने राजस्थान सरकार को आगूस्ता हेलिकॉप्टर खरीदने में 1 करोड़ 14 लाख के नुकसान का जिम्मेदार ठहराया था, मुख्यमंत्री वंसुधरा राजे पर क्या कार्रवाई हुई ?
10. CAG ने छत्तीसगढ़ सरकार को आगूस्ता हेलिकॉप्टर खरीदने में 65 लाख के नुकसान का जिम्मेदार ठहराया था, मुख्यमंत्री रमन सिंह पर क्या कार्रवाई हुई ?

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment