--
-- -Sponsor-
--
--
Sponsored Links:-
-- -Sponsor-
--
नई दिल्ली: सिर कलम करने वाले अपने बयान पर सफाई देते हुए योग गुरु रामदेव एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर बरसे। न्यूज नेशन चैनल पर दिए गए इंटरव्यू में रामदेव ने ओवैसी पर चुटकी लेते हुए कहा कि क्या भारतीय संविधान इस्लाम का अनुसरण करने और कुरान पढ़ने के लिए कहता है? ओवैसी पर भड़कते हुए रामदेव ने कहा कि भड़काऊ बयान और भाषण देना गलत है। गौर हो कि असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि चाहे उनका सिर कलम क्यों ना कर दिया जाए वो भारत माता की जय नहीं बोलेंगे।
इसपर रामदेव ने ओवैसी को जवाब देते हुए कहा था कि अगर कानून नहीं होता तो भारत माता की जय नहीं बोलने वाले लोगों का सिर कलम कर दिया जाता। इससे पहले रामदेव ने अपने एक बयान में कहा था, इस्लाम या ईसाइयत जैसे मजहबों का अपमान करना उतनी ही ‘‘बेवकूफी भरा’’ होगा जितना ओवैसी का बयान। उन्होंने कहा था कि यह कहना गलत होगा कि भले ही मेरा सिर कलम कर दो, लेकिन मैं कुरान या बाइबल का सम्मान नहीं करूंगा।’
0 comments:
Post a Comment