प्रत्यूषा का एक और सच सामने आया........

--

-- -Sponsor-
--

  


नई दिल्ली: टीवी अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी ने आखिर खुदकुशी क्यों की? ये अब भी राज है। इसी बीच सामने आई है प्रत्युषा और उनके ब्वॉयफ्रेंड के आखरी कॉल की वो कहानी जिसने हर किसी को चौका दिया है। पुलिस के पास इस आखिरी कॉल की रिकॉर्डिंग मौजूद है। ये कॉल राहुल राज पर कई सवाल खड़े करती है। इस केस के पैरवी कर रहे वकील का ये कहना है कि इस बातचीत को सुनकर ऐसा जाहिर होता है कि राहुल को पहले से ही पता था कि प्रत्युषा कोई खतरनाक कदम उठाने वाली हैं।

सुसाइड से पहले प्रत्युषा ने एक अप्रैल को 3.43 बजे राहुल को पोन किया था और दोनों के बीच 201 सेकेंड्स बात हुई थी।

राहुलनई दिल्ली: टीवी अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी ने आखिर खुदकुशी क्यों की? ये अब भी राज है। इसी बीच सामने आई है प्रत्युषा और उनके ब्वॉयफ्रेंड के आखरी कॉल की वो कहानी जिसने हर किसी को चौका दिया है।  पुलिस के पास इस आखिरी कॉल की रिकॉर्डिंग मौजूद है। ये कॉल राहुल राज पर कई सवाल खड़े करती है। इस केस के पैरवी कर रहे वकील का ये कहना है कि इस बातचीत को सुनकर ऐसा जाहिर होता है कि राहुल को पहले से ही पता था कि प्रत्युषा कोई खतरनाक कदम उठाने वाली हैं।

सुसाइड से पहले प्रत्युषा ने एक अप्रैल को 3.43 बजे राहुल को पोन किया था और दोनों के बीच 201 सेकेंड्स बात हुई थी।

राहुल-प्रत्यूषा के बीच हुई बातचीत
प्रत्यूषा- मुझे कैरेक्टरलैस कहा जा रहा है। मुझे मारने की धमकी दी जा रही है। मेरे मां-बाप को मारने की धमकी दी जा रही है।बचा क्या है मेरी जिंदगी में?
राहुल राज- ये सब छोटी बातें हैं।
प्रत्यूषा- यू चीटर, तुमने मुझे चीट किया है। मुझे मेरे मां-बाप से अलग कर दिया। अब देखो मैं क्या करने जा रही हूं।
राहुल राज- क्या हुआ? मैं घर पहुंचकर तुमसे बात करूंगा, रास्ते में हूं। जब तक मैं घर ना पहुंच जाऊं कुछ मत करना।

सरकारी वकील, निलेश पावसकरने का कहना है, ‘ऑडियो क्लिप आ गई है। सबसे आखिरी कॉल कोर्ट में सुनाई गई है। उसपर बहस भी हुई है। उसमें प्रत्युषा खुद कह रही है कि धमकाया जा रहा है। पैरेंट्स को मार डालने की धमकी दी जा रही है। कैरेक्टर लेस नहीं हूं, ऐसा कैरेक्टर होते हुए भी प्रोजेक्ट किया जा रहा है। टॉर्चर किया जा रहा है. अब बचा क्या है। राहुल उसे छोटी सी बात कह रहा है लेकिन वो कौन सी छोटी सी बात है जिसकी प्रत्युषा को ज्यादा अहमियत लग रही थी।’

कोर्ट में ये दलील उस समय दी गई जब राहुल राज के अग्रिम जमानत के लिए सुनवाई चल रही थी। सरकारी वकील ने जमानत का विरोध करते हुए कहा, ‘प्रत्युषा ने सुसाइड से पहले राहुल राज को कॉल पर कहा था कि वो खुदकुशी करने जा रही है और राहुल जल्द घर आ जाए लेकिन राहुल ने घर आने से मना कर दिया। इससे ये साफ है कि राहुल किस हद तक प्रत्युषा को तकलीफ देता था।’

इन सब के साथ ये भी खुलासा हुआ है कि जिस समय प्रत्युषा ने सुसाइड किया था उस समय वो काफी नशे में थीं। फॉरेन्सिक रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रत्यूषा के शरीर में इथाइल एल्कोहल मिला है। इसकी मात्रा 140 एमजी थी। विशेषज्ञों के अनुसार शराब पीकर सुसाइड करने के असंख्य मामले हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि शरीर में 30एमजी से ज्यादा एल्कोहल नहीं होना चाहिए। इस लिहाज से प्रत्यूषा बेहद नशे थी। सरकारी वकील, निलेश पावसकरने का कहना है, ‘ऑडियो क्लिप आ गई है। सबसे आखिरी कॉल कोर्ट में सुनाई गई है।  उसपर बहस भी हुई है। उसमें प्रत्युषा खुद कह रही है कि धमकाया जा रहा है। पैरेंट्स को मार डालने की धमकी दी जा रही है। कैरेक्टर लेस नहीं हूं, ऐसा कैरेक्टर होते हुए भी प्रोजेक्ट किया जा रहा है। टॉर्चर किया जा रहा है. अब बचा क्या है। राहुल उसे छोटी सी बात कह रहा है लेकिन वो कौन सी छोटी सी बात है जिसकी प्रत्युषा को ज्यादा अहमियत लग रही थी।’

कोर्ट में ये दलील उस समय दी गई जब राहुल राज के अग्रिम जमानत के लिए सुनवाई चल रही थी। सरकारी वकील ने जमानत का विरोध करते हुए कहा, ‘प्रत्युषा ने सुसाइड से पहले राहुल राज को कॉल पर कहा था कि वो खुदकुशी करने जा रही है और राहुल जल्द घर आ जाए लेकिन राहुल ने घर आने से मना कर दिया। इससे ये साफ है कि राहुल किस हद तक प्रत्युषा को तकलीफ देता था।’

इन सब के साथ ये भी खुलासा हुआ है कि जिस समय प्रत्युषा ने सुसाइड किया था उस समय वो काफी नशे में थीं। फॉरेन्सिक रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रत्यूषा के शरीर में इथाइल एल्कोहल मिला है। इसकी मात्रा 140 एमजी थी। विशेषज्ञों के अनुसार शराब पीकर सुसाइड करने के असंख्य मामले हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि शरीर में 30एमजी से ज्यादा एल्कोहल नहीं होना चाहिए। इस लिहाज से प्रत्यूषा बेहद नशे थी।

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment