आज दिल्ली में मिलेंगे भारत और पाक के विदेश सचिव

--

-- -Sponsor-
--

इस्लामाबाद/नई दिल्ली: पाकिस्तान नयी दिल्ली में होने वाली दोनों देशों के विदेश सचिवों के बीच अहम बैठक में भारत से स्थगित शांति वार्ता को बहाल करने के लिए कह सकता है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बताया कि विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ‘हार्ट ऑफ एशिया’ क्षेत्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज नयी दिल्ली आएंगे।

राजनयिक सूत्रों ने बताया कि चौधरी इस सम्मेलन से इतर अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने कहा, ‘दोनों राजनयिक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। पाकिस्तान शांति वार्ता को बहाल करने की भी मांग करेगा जिस पर दिसंबर में सहमति बनी थी।’ यह पिछले साल दिसंबर में इस्लामाबाद में विदेश सचिवों द्वारा द्विपक्षीय समग्र वार्ता की घोषणा के बाद जयशंकर और चौधरी के बीच पहली औपचारिक बैठक होगी। इस साल मार्च में नेपाल में दक्षेस बैठक के दौरान दोनों विदेश सचिवों के बीच अनौपचारिक संक्षिप्त वार्ता हुई थी।

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment