--
-- -Sponsor-
--
-- -Sponsor-
--
कोप्पल: कर्नाटक में कोप्पल के हलगेरी गांव में टमटम और लारी के आपस में भिड़ने से नौ महिलाओं समेत 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं।
कोप्पल के पुलिस अधीक्षक त्यागराजन ने बताया कि यहां से 12 किलोमीटर दूर हलगेरी गांव में हुई इस दुर्घटना में टमटम (आटोरिक्शा) में सवार सभी 11 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना में लारी के खलासी सहित पांच अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें यहां के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और 35 साल की एक महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।
शाम करीब 6.45 बजे घटी इस दुर्घटना में मारे गए लोग कोप्पल से कुकनूर जा रहे आटोरिक्शा में सवार थे और लारी हुबली से यहां आ रही थी। लारी का ड्राइवर फरार है।
-
Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment