साल भर के लिए कंडोम से छुटकारा दिलाएगा ये एक टीका

--

-- -Sponsor-
--

साल भर के लिए कंडोम से छुटकारा दिलाएगा ये एक टीका 

एक लंबे समय से एक पुरुष गर्भनिरोधक का इंतजार था जो टिकाऊ भी हो और सुरक्षित भी। अब इंतज़ार खत्म होने वाला है , जी हाँ...शोधकर्ताओं ने एक ऐसा टीका विकसित किया है, जिसे एक बार लगाने पर एक साल तक बिना कंडोम के सेक्स किया जा सकेगा। पुरुषों के गर्भनिरोधक के विकल्प मात्र कंडोम और नसबंदी ही प्रमुख हैं।

इनमे से कंडोम बड़ी आसानी से सभी जगह उपलब्ध है और सही तरीके से प्रयोग करने पर कई बीमारियों से भी बचाता है।  परन्तु रिपोर्ट्स के अनुसार इसके प्रयोग के बावजूद सालाना 18 फीसदी गर्भवस्था दर देखी गई है।

वहीं, पुरुष नसबंदी काफी प्रभावी है, लेकिन यह एक स्थायी समाधान है। अभी तक पुरुषों के लिए ऐसा कोई गर्भनिरोधक उपलब्ध नहीं है जो लंबे समय तक चले, लेकिन स्थायी न हो। खरगोशों पर किए गए अध्ययन के दौरान शोधकर्ताओं ने पाया कि इसका असर एक साल तक रहता है।

शोध प्रमुख व अमेरिका के शिकागो स्थित इलीनोइस विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डोनाल्ड वाल्लर का कहना है, 'खरगोश पर किए गए प्रयोग के दौरान मिले नतीजे उम्मीद से बेहतर थे। वेसल जेल बहुत ही तेज गर्भनिरोधक नतीजे देता है, जो काफी लंबे समय तक बना रहता है। इस टीके के जो गुण हैं वो मनुष्यों के लिए बनाए जाने वाले गर्भनिरोधक के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं।'

यह शोध बेसिक एंड क्लिनिकल एंड्रोलॉजी में प्रकाशित हुआ है। इस टीके को अमेरिका की एक संस्था पारसेमस फाउंडेशन ने विकसित किया है। जल्द ही इस टीके का परीक्षण मनुष्यों पर शुरू होगा।

पारसेमस फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक इलेन लिसनेर का कहना है, 'गर्भनिरोधक विकसित करना एक बेहद महंगी परियोजना है। लेकिन अब यह परियोजना शुरुआती अवस्था में नहीं है। बल्कि हम उस काम को पूरा करने जा रहे हैं जिसे हमने शुरू किया था।'-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment