--
-- -Sponsor-
--
जी हाँ , इजरायल के तल अवीव की सड़कों पर एक ऐसा सा ही नजारा दिखा , जिसको देखने के बाद ही शायद आप विश्वास करेंगे। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मच दी है ।
23 मार्च को फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड हुई जिसमे एक शख्स अलादीन के रूप में देखा गया। उसके पोशाक भी उसी चिराग लिए अलादीन के जैसे थे और वो इजरायल की सड़कों पर मैजिक कारपेट पर घूम रहा था।
एविअड रोजनफेल्ड नाम के एक शख्स ने फेसबुक पर यह सनसनीखेज वीडियो डाला है और हिब्रू में लिखा है- पता नहीं आप लोग यकीन करेंगे या नहीं, लेकिन मैंने कुछ ही देर पहले अलादीन देखा जो अलनबे गली पर अपने कारपेट से दौड़ा चला रहा है।
सूत्रों के अनुसार यह शख्स यहूदी हॉलिडे पुरिम सेलिब्रेट कर रहा है। इस व्यक्ति ने बैंगनी रंग की बनियान, लाल टोपी और सफेद पेंट पहनी हुई है। गौर से देखे तो आपको इस शख्स के हाथ में एक छोटी सी डिवाइस भी नज़र आएंगी। दरसल यह डिवाइस स्कैटिंगबोर्ड जैसे मैजिक कारपेट को कंट्रोल करती है।
लेकिन पहली नजर में यह अलादीन का साक्षात 'अवतार' लगता है और सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर खुश और हैरान हो रहे हैं।
यहाँ देखे वीडियो:
-- Sponsored Links:-
-- -Sponsor-
--
जी हाँ , इजरायल के तल अवीव की सड़कों पर एक ऐसा सा ही नजारा दिखा , जिसको देखने के बाद ही शायद आप विश्वास करेंगे। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मच दी है ।
23 मार्च को फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड हुई जिसमे एक शख्स अलादीन के रूप में देखा गया। उसके पोशाक भी उसी चिराग लिए अलादीन के जैसे थे और वो इजरायल की सड़कों पर मैजिक कारपेट पर घूम रहा था।
एविअड रोजनफेल्ड नाम के एक शख्स ने फेसबुक पर यह सनसनीखेज वीडियो डाला है और हिब्रू में लिखा है- पता नहीं आप लोग यकीन करेंगे या नहीं, लेकिन मैंने कुछ ही देर पहले अलादीन देखा जो अलनबे गली पर अपने कारपेट से दौड़ा चला रहा है।
सूत्रों के अनुसार यह शख्स यहूदी हॉलिडे पुरिम सेलिब्रेट कर रहा है। इस व्यक्ति ने बैंगनी रंग की बनियान, लाल टोपी और सफेद पेंट पहनी हुई है। गौर से देखे तो आपको इस शख्स के हाथ में एक छोटी सी डिवाइस भी नज़र आएंगी। दरसल यह डिवाइस स्कैटिंगबोर्ड जैसे मैजिक कारपेट को कंट्रोल करती है।
लेकिन पहली नजर में यह अलादीन का साक्षात 'अवतार' लगता है और सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर खुश और हैरान हो रहे हैं।
यहाँ देखे वीडियो:
התחפושת המנצחת לשנת 2016
אלאדין בתל אביבAladin in Tel AvivAviad Rosenfeld(y) פשפשוק
Posted by פשפשוק on Wednesday, 23 March 2016
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment