'पाकिस्तान के हिन्दुओं के लिए अच्छी खबर..

-
- -Sponsor-
-इस्लामाबाद: एक दैनिक अखबार ने इस बात को माना है कि पाकिस्तान द्वारा हिन्दू विवाह अधिनियम को पारित करने में हुआ विलंब ‘‘असल में शर्मिंदगी पैदा करने वाला’’ है. अखबार ने कल कहा कि संसद ने ‘‘केवल वह किया है जो इसे दशकों पहले कर देना चाहिए था .’’
 द न्यूज इंटरनेशनल ने पाकिस्तान की संसद द्वारा सोमवार को सर्वसम्मति से पारित किए गए हिन्दू विवाह विधेयक के संदर्भ में ‘हिन्दू विवाह कानून’ शीषर्क से अपने संपादकीय में कहा, ‘‘पाकिस्तान के हिन्दुओं के लिए अच्छी खबर है .’’
इसने कहा, ‘‘पाकिस्तान की स्थापना के सात दशक बाद इसकी संसद ने देश में हिन्दुओं की शादी को पंजीकृत करने के लिए एक तंत्र पर काम किया है .’’ संपादकीय में कहा गया, ‘‘हालांकि कानून अच्छा समाचार है, हमें याद रखना चाहिए कि संसद ने केवल वह किया है जो इसे दशकों पहले कर देना चाहिए था .’’


- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment