इस वैलेंटाइन डे पर प्रेम में सफलता , अपनाए ये नुस्खे ..

-

- -Sponsor-
-वैलेंटाइन डे पर चाहते हैं आपको आपका प्यार मिल जाए या किसी को प्रपोज करने जा रहे हैं और वो हां कर दे तो उससे पहले कुछ आसान तरीके अपना लें जो आपकी राह आसान कर देंगे।
भगवान कृष्ण के मंदिर में जाकर बांसुरी और पान रख कर अपने प्रेम को सफल करने की प्रार्थना करें। घर में स्थापित मंदिर के समक्ष बैठकर भगवान विष्णु और लक्ष्मी की तस्वीर के आगे स्फटिक की माला से विष्णु मंत्र का जाप करें।
यदि प्रेम को पाना चाहते हैं तो माता दुर्गा के सामने लाल ध्वजा चढ़ाएं और हो सके तो मंदिर पर फहराएं। इसके बाद माता से अपने प्रेम को सफल करने की मनोकामना मांगे। लड़कियां मनचाहा प्रेम पाने के लिए हरी चूड़ियां पहनें। वो गुरुवार को पीले और शुक्रवार को सफेद कपड़े पहनें और देवी आराधना करें।
अगर किसी से मन की बात नहीं कह पा रहे हैं तो सोमवार के दिन शहद से शिवलिंग का रुद्राभिषेक करें। इससे आप के प्रणय निवेदन को स्वीकार किया जाएगा।
अगर प्रेमी या प्रेमिका को उपहार देना चाहते हैं तो भूलकर भी कोई नुकीली चीज न दें। इससे रिश्ते खराब होने की आशंका बनती है। हो सके तो प्रेमी या प्रेमिका को गुलाबी या लाल रंग के उपहार दें। भूलकर भी काले रंग या हरे रंग के उपहार न दें। इससे रिश्तों में दूरी आ सकती है।
लड़के अगर किसी का दिल जीतना चाहते हैं तो अपनी उंगली में पन्ना धारण करें। इससे प्रेयसी के मन में लड़के के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। अगर मनचाहे प्रेम को पाना चाहते हैं तो हीरा धारण करें। इससे मनचाहे प्रेम को विवाह तक पहुंचाने में सफलता मिलती है।
अगर लड़का लड़की के आगे प्रणय निवेदन करने जाए तो पीले कपड़े पहन कर जाए। प्रणय निवेदन करते समय लड़का इस तरह खड़ा हो कि प्रेमिका का दायां कान उसे नजर आए। इस तरह किए गए प्रणय निवेदन को सफलता मिलती है।
अगर चाहते हैं कि आपका प्रेमी या प्रेमिका आपके ऊपर मोहित रहें और आपका आकर्षण बना रहे तो इस मंत्र का जाप कीजिए- ऊं क्लीं कृष्णाय गोपीजन वल्लभाय नम:
अगर आपको लगता है कि आपका प्रेम आपसे दूर जा रहा है या आपको अनदेखा कर रहा है तो शुक्ल पक्ष के किसी दिन सूर्यास्त से पहले फूल वाले नौ लौंग सरसों के तेल में भिगो लें। उन्हें अपने सिर के ऊपर से सात बार उलटा वार लें और चुपचाप पीपल के पेड़ के नीचे रख आएं। न पीछे मुड़कर देखें और न किसी से इस बात का जिक्र करें।

- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment