-
- -Sponsor-
-लाइफस्टाइल डेस्कः नए साल के 6 दिन बीत गए। छुटि्टयों का पूरा मज़ा लेकर आपने भी ऑफिस और कॉलेज जाना शुरू कर दिया होगा। लेकिन आपका बैग? क्या उसे नया रूप मिला? हम नया ख़रीदने की नहीं, बल्कि उसी बैग को नए और व्यवस्थित तरीक़े से जमाने की, हर ज़रूरी सामान को रखने की बात कर रहे हैं। अगर अब भी आपने नहीं किया है, तो देर नहीं हुई है। तैयार कीजिए अपना ऑफिस और कॉलेज बैग।
-
Sponsored Links:-
- -Sponsor-
-लाइफस्टाइल डेस्कः नए साल के 6 दिन बीत गए। छुटि्टयों का पूरा मज़ा लेकर आपने भी ऑफिस और कॉलेज जाना शुरू कर दिया होगा। लेकिन आपका बैग? क्या उसे नया रूप मिला? हम नया ख़रीदने की नहीं, बल्कि उसी बैग को नए और व्यवस्थित तरीक़े से जमाने की, हर ज़रूरी सामान को रखने की बात कर रहे हैं। अगर अब भी आपने नहीं किया है, तो देर नहीं हुई है। तैयार कीजिए अपना ऑफिस और कॉलेज बैग।
आइडी कार्ड
दौड़भाग कर, जैसे-तैसे कॉलेज पहुंचते हैं और दरवाज़े पर ही गार्ड रोककर आपका आइडी कार्ड मांगता है। बस, यहीं से देर पर देर होने का दौर शुरू हो जाता है। कहीं छोटे ख़ाने में तो नहीं रखा, कहीं पीछे वाली चेन में तो नहीं रखा... सारा बैग खंगालना शुरू कर देते हैं। बेहतर यही है कि बैग के सबसे अागे वाली जेब में अपना आइडी कार्ड रखें। ज़रूरत पड़ने पर इसे निकालें और वापस उसी जगह पर रख दें।
Other things: मॉइश्चराइज़र, स्नैक्स, सैनीटाइज़र, परफ्यूम
मॉइश्चराइज़र
मौसम सर्द है, ऐसे में अपने बैग में मॉइश्चराइज़र रखें। किसी प्रेज़ेंटेशन के दौरान आपके फटे हाथ नज़र आएंगे, तो बुरा लगेगा। यह न केवल आपकी छवि के लिए ख़राब है, बल्कि इससे आपकी त्वचा को भी नुक़सान पहुंचता है। सर्द मौसम विदा लेने लगे और गर्मी का मौसम दस्तक दे, तो बैग में सनस्क्रीन का छोटा ट्यूब रखना न भूलिएगा।
स्नैक्स
एकदम से कोई काम आने पर या किसी प्रोग्राम की तैयारी के लिए आपको देर तक ऑफिस में रुकना पड़े, तो पेट का हाल बेहाल हो जाता है। ऐसे में आपके पास हल्के-फुल्के स्नैक्स ज़रूर होने चाहिए। फल, मेवे, भुने चने, भुनी मूंगफली, सिकी हुई लाही या मुरमुरे, बिस्किट जैसी चीज़ें अपने बैग में रखें।
सैनीटाइज़र
इसका इस्तेमाल बार-बार या हर दिन करने की सलाह तो हम नहीं देते, लेकिन यह आपके बैग में हो, तो ज़रूरत के वक़्त आपकी मदद कर सकते हैं। कई बार ऑफिस में गंदगी होती है या बैठने वाली जगह बहुत गंदी होती है। लेक्चर के बीच बाहर जाना ठीक नहीं लगता। ऐसे में सैनीटाइज़र आपकी काफ़ी मदद कर सकता। थोड़े बहुत पेपर नैपकिन रखना भी बुरा न होगा।
परफ्यूम
मौसम भले ही सर्द हो, पर दोस्तों के साथ मस्ती-मज़ाक के दौरान भागना-दौड़ना या ऑफिस के लिए ऊपर-नीचे करने से पसीना आना जाहिर है। अभी तो पूरा दिन बाक़ी है, देर तक रूकना हो सकता है, आपके साथ कई कलीग्स भी बैठेंगे। ऐसे में छोटी परफ्यूम या डियो की बोतल रखना आपके लिए ही मददगार साबित होगा।
0 comments:
Post a Comment