अपने बैग में इन 5 चीजों को रखना है जरूरी...

-
- -Sponsor-
-लाइफस्टाइल डेस्कः नए साल के 6 दिन बीत गए। छुटि्टयों का पूरा मज़ा लेकर आपने भी ऑफिस और कॉलेज जाना शुरू कर दिया होगा। लेकिन आपका बैग? क्या उसे नया रूप मिला? हम नया ख़रीदने की नहीं, बल्कि उसी बैग को नए और व्यवस्थित तरीक़े से जमाने की, हर ज़रूरी सामान को रखने की बात कर रहे हैं। अगर अब भी आपने नहीं किया है, तो देर नहीं हुई है। तैयार कीजिए अपना ऑफिस और कॉलेज बैग।
आइडी कार्ड
दौड़भाग कर, जैसे-तैसे कॉलेज पहुंचते हैं और दरवाज़े पर ही गार्ड रोककर आपका आइडी कार्ड मांगता है। बस, यहीं से देर पर देर होने का दौर शुरू हो जाता है। कहीं छोटे ख़ाने में तो नहीं रखा, कहीं पीछे वाली चेन में तो नहीं रखा... सारा बैग खंगालना शुरू कर देते हैं। बेहतर यही है कि बैग के सबसे अागे वाली जेब में अपना आइडी कार्ड रखें। ज़रूरत पड़ने पर इसे निकालें और वापस उसी जगह पर रख दें।
Other things: मॉइश्चराइज़र, स्नैक्स, सैनीटाइज़र, परफ्यूम






- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment