ISI के संपर्क में थे भारतीय डाक के दो कर्मचारी


--नई दिल्ली/जयपुर : राजस्थान में सीमा से लगे बाड़मेर में जासूसी के आरोप में डाकघर के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है. एक महिला भी इस मामले में हिरासत में ली गई है. पुलिस और अन्य एजेंसियां इस मामले में पूछताछ कर रही हैं.
अब तक की जांच के मुताबिक सेना की गोपनीय सूचनाएं ईमेल के जरिये पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई के एक अधिकारी को भेजने के आरोप हैं. बाड़मेर में ही उत्तरलाई एयरबेस के पास चार संदिग्ध भी हिरासत में लिए गए हैं. इनमें दो असम और ओडिशा के हैं जबकि बाकी दो तमिलनाडु के हैं.
एनआईए ने भोपाल के पुतली घर इलाके से संदिग्ध गतिविधियों के आरोपी अजहर इकबाल को गिरफ्तार किया है. इस पर दिल्ली में पहले से दर्ज है केस. इधर खुफिया एजेंसियों से जुड़े सूत्रों के मुताबिक आईएस से संबंध के आरोपी मुदब्बिर शेख ने एनआईए को धमकी दी है.
सूत्रों के मुताबिक 22 जनवरी को मुंबई से गिरफ्तार मुदब्बिर शेख ने ये मान लिया है कि आईएस ने उसे भारत में भर्ती का जिम्मा सौंपा था. इसके साथ ही अब एजेंसियां भारत में आईएस के नेटवर्क को खंगालने में लगी हैं. कुछ सफलताएं भी मिल रही हैं.


-- Sponsored Links:-

Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment