अमेरिका : राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों ने प्रचार में झोंकी पूरी ताकत

-
- -Sponsor-
--डेसमोइनेस (अमेरिका) : अमेरिका के अगले राष्ट्रपति पद के लिये दावेदारी पेश करने के लिये चुनावी जंग शुरू हो गई है। सबसे पहले आयोवा में मतदान की शुरुआत हुई। शीर्ष दावेदार डोनाल्ड ट्रंप (रिपब्लिकन) और हिलेरी क्लिंटन (डेमोक्रेटिक) इस शुरुआती परीक्षा में जीत की उम्मीद कर रहे हैं।

जबर्दस्त है दोनों दलों में मुकाबला

राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के लिए डेमोकेट्रिक और रिपब्लिकन पार्टियों के दावेदारों की महीनों की चुनाव प्रचार मुहिम के बाद इस मध्य-पश्चिमी राज्य में मतदाता कॉकस में अपनी पसंद व्यक्त करने के लिए चर्च के बेसमेंटों, स्कूलों की व्यायामशालाओं और पुस्कालयों में पंक्तिबद्ध खड़े हैं। दोनों दलों में यह भीतरी मुकाबला कड़ा है।


 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment