सांप्रदायिक हिंसा में जल रहे हैं यूपी के 7 जिले, हिंसक झड़प में 2 की मौत-Letest News Updates By Police Prahari

As Per ABP: यूपी के 7 जिले सांप्रदायिक हिंसा की चपेट में हैं. कानपुर, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर,  फतेहपुर, संतकबीरनगर, कन्नौज, बांदा और  से हिंसक झड़पों की खबर है. इस हिंसा में सिद्धार्थनगर और कन्नौज में दो लोगों की जान चली गई. कानपुर में दो पुलिसवालों को गोली लगी है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं. कानपुर में हिंसा करने के मामले में पुलिस ने फजलगंज, सीसामऊ, नौबस्ता और चमनगंज थाने में करीब 20 नामजद और 2000 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. दर्जनभर लोग अभी तक गिरफ्तार भी किए गए हैं. वहीं फतेहपुर के एसपी को हटा दिया गया है.
1.क्या हुआ कानपुर में?
शहर में कथित तौर पर धार्मिक बैनर फाड़ने और कुछ लोगों के मुहर्रम का जुलूस रोकने के एलान करने के बाद शुक्रवार देर शाम शुरू हुई हिंसा शनिवार को भी जारी रही. शनिवार सुबह से कहीं पथराव तो कहीं फायरिंग की खबरें सामने आईं. गाड़ियों में आग लगा दी गई. शहर में धारा-144 लागू होने के बावजूद हालात बेकाबू हो गए. मंडनपुरवा के चंद्रिका देवी इलाके में इंस्पेक्टर डीके सिंह और आरआई एमपी शर्मा को दंगाइयों की चलाई गोली लग गई. पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले और रबड़ बुलेट दागे. पथराव और तोड़फोड़ में कई घायल हो गए. कानपुर के डीएम कौशल राज शर्मा ने कहा है जल्द ही सब कुछ काबू में होगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें. जिन पुलिसवालों को गोली लगी, अब वे सुरक्षित हैं.

2.क्या हुआ सिद्धार्थनगर में?
सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ में शनिवार को मंदिर के सामने से ताजिया जुलूस निकालने के दौरान हिंसा भड़क गई. इसके बाद कई दुकानों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई. घटना में गंभीर रूप से घायल 60 साल के सूर्य लाल अग्रहरी की अस्पताल में मौत हो गई. हिंसा में दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है.

3.क्या हुआ कन्नौज में?
कन्नौज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर गुरुवार को भड़की हिंसा शनिवार को भी जारी रही. शुक्रवार शाम को फायरिंग में एक युवक की मौत के बाद हिंसा और भड़क उठी थी. शनिवार को यहां रुक-रुककर झड़प, पथराव और आगजनी के मामले सामने आए. पूरे शहर में तनाव बना हुआ है.
5.क्या हुआ फतेहपुर में?
सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के मंडवा गांव में गुरुवार को देवी प्रतिमाएं निकालने को लेकर दो गुटों के बीच बवाल हो गया था. शनिवार को मुहर्रम और विसर्जन जुलूस के आमने-सामने पहुंचने पर किसी ने पत्थरबाजी कर दी. इसके बाद हिंसा भड़क गई. लोगों ने कुछ घरों और गाड़ियों में आग लगा दी. फायरिंग और पथराव में दर्जन भर लोग घायल हो गए.

6.क्या हुआ संतकबीरनगर में?
संतकबीर नगर जिले के खलीलाबाद में मुहर्रम का जुलूस मंदिर के रास्ते ले जाने को लेकर शुक्रवार रात बवाल हो गया था. भीड़ के पथराव में चार पुलिसवाले घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है.

7.क्या हुआ बांदा में?
बांदा जिले के अतर्रा में शुक्रवार शाम दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान भीड़ कंट्रोल कर रहे सिपाही की लाठी से मूर्ति टूटने के बाद बवाल हो गया. सिपाही सहित सीओ और कोतवाली प्रभारी के माफी मांगने के बावजूद लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. वे पुलिस पर पथराव करने लगे. इसमें सीओ अर्तरा और एसडीएम गंभीर रूप से घायल हो गए. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. इस दौरान मची भगदड़ में कई लोगों को चोटें आईं.
Letest News Update By Police Prahari

Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment