फड़णवीस ने शिवसेना को दिखाई आंख, कहा-हमें राष्ट्रभक्ति न सिखाएं.....online news update by police prahari news



as per abp :

मुंबई : महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने शिवसेना को आंख दिखाई है. शिवसेना पर पहली दफा तल्ख तेवर दिखाते हुए बिना किसी का नाम लिए फड़णवीस ने कहा कि दो-चार काले झंडे दिखाने वाले हमें राष्ट्रभक्ति न सिखाएं. उन्होंने कहा कि वे आरएसएस के स्कूल से हैं. इस सख्त संदेश के बाद बीजेपी और शिवसेना के बीच दूरियां और बढ़ सकती हैं.

कल्याण डोंबिवली में नगर पालिका चुनाव के दौरान एक सभा में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने पहली बार उद्धव ठाकरे का नाम न लेते हुए उनपर दमदार हमला बोला. उन्होंने शिवसेना को खूब खरी खोटी सुनाई और कहा की दो चार काले झंडे दिखाकर और पाकिस्तान के कार्यक्रम को रद्द कर हमें राष्ट्रवाद न सिखायें.


सीएम ने कहा कि राष्ट्र के लिए हमारे लोगों ने गोलियां खाई हैं. फड़नवीस ने कहा की जब भारत पाकिस्तान की लड़ाई हो रही थी और गलती से हमारे जवानो के हथियार गलत जगह पर गिर गए थे उस वक्त हमारे स्वयंसेवकों ने गोलियां खाकर उन हथियारों को वापिस लाया. उनके अनुसार यही नहीं एक समय था जब कश्मीर में मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री कहते थे और राज्यपाल को राष्ट्रपति.

वहा जाने के लिए परमिट लगता था लेकिन उस वक्त डॉ श्याम मुख़र्जी और अटल बिहारी वाजपेयी वहां जबरन घुसे जिसके बाद वहां मुख़र्जी ने अपनी जान गांव दी. इसी के बाद वहां परमिट सिस्टम बंद हुआ. फड़नवीस ने कहा की हमारे मित्र कुछ कार्यक्रम को रद्द कर और कुछ झंडे दिखाकर हमारे राष्ट्रवाद को चुनौती दे रहे है वह पहले यह बताये की उन्होंने कितनी जानें गवाईं. हमें राष्ट्रवाद न सिखायें हम राष्ट्रवाद में पैदा हुए हैं.


Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment