LIVE INDvsSA: धोनी ने संभाली भारतीय पारी....














# कप्तान धोनी कप्तानी पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं. दूसरी तरफ उन्होंने अपना 60वां अर्द्धशतक भी पूरा किया. डुमिनी की गेंद पर छक्के के साथ पूरा किया अपना अर्द्धशतक.  दूसरी तरफ अब हरभजन सिंह ने अपना हाथ खोला और लगातार दो गेंदो पर चौके और छक्के लगाए.  भारत के 200
ओवर 44.1 - धोनी के बल्ले से निकला चौका और बाउंड्री के साथ भारत के 200 रन पूरे

# ओवर 39.3 - इमरान ताहिर ने भारत को सातवां झटका दिया. भुवनेश्वर कुमार 14 रन बनाकर बोल्ड हुए. स्कोर - 165 पर 7

# 35 ओवर का खेल खत्म. भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिए हैं. कप्तान धोनी एक मात्र बल्लेबाज के रूप में मैदान पर हैं. टीम के पास अब अंतिम के 15 ओवरों में ज्यादा रन बनाने की जरूरत है ताकि गेंदबाजों के सामने एक चुनौती हो.

INDvsSA: ओवर 29.3 - भारत को लगा छठा झटका. अक्षर पटेल स्टेन की गेंद पर आउट. स्कोर 124 पर 6

IndvsSA ImRaina शून्य रन बनाकर हुए कैच आउट. IND 104/5.

IndvsSA अर्धशतक पूरा करते ही ajinkyarahane88 51 रन बनाकर बोल्ड, IND102/4.

IndvsSA ajinkyarahane88 ने पूरा किया 12वां वनडे अर्धशतक, भारत के 100 रन पूरे.
# कप्तान धोनी आए मैदान पर.

रहाणे-कोहली के बीच कंफ्यूज़न के चलते कोहली रन-आउट.

IndvsSA TeamIndia को एक और झटका, imVkohli 12 रन बनाकर हुए रन-आउट.IND 82/3.

15 ओवर के बाद भारतीय टीम 68/2.

13 ओवर के बाद भारतीय टीम 59/2.

# विराट कोहली मैदान पर आए नए बल्लेबाज़.

IndvsSA TeamIndia को लगा दूसरा झटका, 23 रन बनाकर dhawan आउट. IND59/1.

# 12वें ओवर में भारत के 50 रन पूरे.
INDvSA पहले 10 ओवर के बाद TeamIndia 44/1. SDhawan25 14,ajinkyarahane88 24*. 

9वें ओवर की पहली गेंद पर रहाणे ने और आखिरी गेंद पर धवन ने लगाया चौका. भारत 39/1.

8 ओवर के बाद 30/1 भारतीय टीम.

7 ओवर के बाद भारत 24/1.

5 ओवर के बाद भारत 20/1.

# रहाणे ने डेल स्टेन के ओवर में लगाए 3 बेहतरीन चौके.

# 4 ओवर के बाद भारत 12/1.

# 3 ओवर के बाद भारत 8/1.

# तीसरे नंबर पर अजिंक्ये रहाणे आए मैदान पर.

# रबाडा ने अपने ओवर की पहले ओवर की चौथी गेंद पर किया बोल्ड

INDvSA टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, इनफॉर्म बल्लेबाज़ ImRo45 3 रन बनाकर हुए बोल्ड. IND 3/1.

# पहले ओवर की समाप्ती पर भारत 1/0.


# पहले ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित-धवन ने लिया रिस्की रन.
TOSS: भारत ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाज़ी
-------------------------------------------------------------
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही फ्रीडम सीरीज़ के दूसरे वनडे में कप्तान एम एस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है. चोटिल अश्विन की जगह हरभजन सिंह, बिन्नी की जगह अक्षर पटेल और अमित मिश्रा की जगह मोहित शर्मा को टीम में जगह दी गई है. 

अश्विन चोट के कारण जबकि बिन्नी को खराब प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर बैठाया गया है. वहीं धोनी ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया पिछले मैच में सर्वाधिक विकेट और बेहतरीन इकॉनोमी से गेंदबाज़ी करने वाले गेंदबाज़ अमित मिश्रा को टीम से बाहर रखकर.

फ्रीडम वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले में भारतीय टीम 304 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 रन से वो मुकाबला हार गई थी. भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने बड़ा शतक और अजिंक्ये रहाणे ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया था.

Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment