# कप्तान धोनी कप्तानी पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं. दूसरी तरफ उन्होंने अपना 60वां अर्द्धशतक भी पूरा किया. डुमिनी की गेंद पर छक्के के साथ पूरा किया अपना अर्द्धशतक. दूसरी तरफ अब हरभजन सिंह ने अपना हाथ खोला और लगातार दो गेंदो पर चौके और छक्के लगाए. भारत के 200
ओवर 44.1 - धोनी के बल्ले से निकला चौका और बाउंड्री के साथ भारत के 200 रन पूरे
# ओवर 39.3 - इमरान ताहिर ने भारत को सातवां झटका दिया. भुवनेश्वर कुमार 14 रन बनाकर बोल्ड हुए. स्कोर - 165 पर 7
# 35 ओवर का खेल खत्म. भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिए हैं. कप्तान धोनी एक मात्र बल्लेबाज के रूप में मैदान पर हैं. टीम के पास अब अंतिम के 15 ओवरों में ज्यादा रन बनाने की जरूरत है ताकि गेंदबाजों के सामने एक चुनौती हो.
INDvsSA: ओवर 29.3 - भारत को लगा छठा झटका. अक्षर पटेल स्टेन की गेंद पर आउट. स्कोर 124 पर 6
# कप्तान धोनी आए मैदान पर.
# रहाणे-कोहली के बीच कंफ्यूज़न के चलते कोहली रन-आउट.
# 15 ओवर के बाद भारतीय टीम 68/2.
# 13 ओवर के बाद भारतीय टीम 59/2.
# विराट कोहली मैदान पर आए नए बल्लेबाज़.
# 12वें ओवर में भारत के 50 रन पूरे.
# INDvSA पहले 10 ओवर के बाद TeamIndia 44/1. SDhawan25 14,ajinkyarahane88 24*.
# 9वें ओवर की पहली गेंद पर रहाणे ने और आखिरी गेंद पर धवन ने लगाया चौका. भारत 39/1.
# 8 ओवर के बाद 30/1 भारतीय टीम.
# 7 ओवर के बाद भारत 24/1.
# 5 ओवर के बाद भारत 20/1.
# रहाणे ने डेल स्टेन के ओवर में लगाए 3 बेहतरीन चौके.
# 4 ओवर के बाद भारत 12/1.
# 3 ओवर के बाद भारत 8/1.
# तीसरे नंबर पर अजिंक्ये रहाणे आए मैदान पर.
# रबाडा ने अपने ओवर की पहले ओवर की चौथी गेंद पर किया बोल्ड
# पहले ओवर की समाप्ती पर भारत 1/0.
# पहले ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित-धवन ने लिया रिस्की रन.
0 comments:
Post a Comment