900 का टिकट खरीदने के लिए मजबूर नहीं करूंगा: कपिल शर्मा

कॉमेडियन से एक्टर बने कपिल शर्मा के फैंस के लिए अच्छी खबर है. उनकी पहली डेब्यू फिल्म 'किस किसके प्यार करू' ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है. इसके साथ ही इस बॉलीवुड एक्टर ने एक बड़ा ऐलान किया है.
कपिल ने कहा, 'दर्शकों से ऐसा प्यार पाकर मैं बहुत खुश हूं. हम लोग हर बार कुछ नया करने की सोचते हैं. लेकिन जब अच्छा रिस्पॉंस मिलता है तो उससे जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं इसलिए मैं चाहता हूं कि मेरी अगली फिल्म इस फिल्म से बिल्कुल अलग हो. मैं दर्शकों को एक बढ़िया सब्जेक्ट पर फिल्म दिखाकर इंप्रेस करना चाहता हूं. मेरी अगली फिल्म के लिए टीम काम कर रही है, लेकिन अभी तक कुछ फाइनल नहीं हुआ है  क्योंकि हमारा आइडिया लगातार बदलता रहता है.'

फिल्म के बजट पर बात करते हुए कपिल ने कह, 'यह जरूर कॉमेडी फिल्म ही होगी लेकिन अच्छी होगी. बॉलीवुड में ऐसे विषय पर कई फिल्मे बन चुकी हैं जिनमे कई अभिनेत्रियां होती हैं, लेकिन मेरी फिल्म में तीन थीं. मैंने कोई इतना बड़ा तुक्का नहीं मारा. यह लो बजट में एक साफ सुथरी फिल्म थी. यह सात या आठ करोड़ में बनी थी लेकिन इससे 6 गुना ज्यादा कमाई कर चुकी है. मैं 50 करोड़ की फिल्म नहीं बनना चाहता हूं. मैं ऐसा काम करना चाहता हूं जो दर्शकों को पसंद आए. मैं नहीं चाहता कि मैं 200 करोड़ की फिल्म बनाऊं और दर्शकों को एक टिकट के लिए 900 रूपये देने को मजबूर करूं.'
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment