मैनपुरी में बदली महिला कांस्टेबल की किस्मत, खाते में सौ करोड़ रुपये जमा

--Image result for मैनपुरी में बदली महिला कांस्टेबल की किस्मत, खाते में सौ करोड़ रुपये जमा-- -Sponsor-
-- उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात एक महिला की किस्मत रातों-रात चमक गई। मैनपुरी में तैनात इस कांस्टेबल के खाते में कल रात 99 करोड़, 99 लाख 99 हजार 999 रुपये ट्रांसफर होकर आए हैं।

आठ नवंबर को 500 तथा एक हजार रुपये के नोट बंद होने के बाद से कुछ लोगों के बैंक अकाउंट में रुपयों की भरमार हो जा रही है। खाते में जमा हजार रुपये सौ करोड़ में बदलने से लोग करोड़पति होते जा रहे हैं। अब इस लकी लिस्ट में महिला कांस्टेबल भी शामिल हो गई हैं। मैनपुरी की एक महिला कांस्टेबल के खाते में करीब 100 करोड़ रुपये जमा हुए हैं। इसकी जानकारी जैसे ही महिला कांस्टेबल को हुई तो उसकी तो नींद ही उड़ गई। उसने तुरंत प्रधानमंत्री कार्यालय को फैक्स के जरिए इसकी सूचना दी।

अभी इस बात का पता नहीं चला है कि महिला कांस्टेबल रेखा रानी के खाते में इतनी बड़ी रकम कहां से आई है। यह मामला मैनपुरी के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच का है। बैंक के अधिकारी मामले की जांच कर रहे है। कल जब जब महिला कांस्टेबल ने हर एटीएम पर जाकर बैंलस चेक किया तो स्लिप में उतना ही पैसा दिखा रहा था।

गौरतलब है कि ये कोई पहला मामला नहीं है। यूपी में ऐसे कई लोग हैं, जिनके खाने में बड़ी रकम आ चुकी है। कुछ दिनों पहले ही यूपी में लखीमपुर खीरी जिले का नाई रातों-रात करोड़पति हो गया था। उसके बैंक अकाउंट में कई करोड़ रुपया क्रेडिट हो गया। सुंदरवल में दिलशाद का छोटा सा सैलून है।

दिलशाद को उसके मोबाइल पर बैंक से मैसेज आया कि उसके खाते में 9,99,99,999 रुपये की रकम क्रेडिट हो गई है। दिलशाद को मैसेज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से आया था। दिलशाद एटीएम पर गया। बैलेंस चेक किया, वहां से भी उसको जो पर्ची मिली वो भी 9,99,99,999 रुपये की ही निकली थी। -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment