लालू ने किया मोदी पर ऐसा ट्वीट, सुनकर क्या कहेंगे आप

--Image result for lalu on twitter-- -Sponsor-
--
 राजद सुप्रीमो लालू यादव आजकल ट्वीट कर पीएम मोदी पर जमकर हमला बोल रहे हैं। नोटबंदी के लागू होने के बाद रोजाना उनके ट्वीट और पीएम मोदी की आलोचना, सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

अपने ताजे ट्वीट में लालू ने पीएम मोदी पर करारा प्रहार करते हुए लिखा है कि मोदी ने देश को फुटबॉल बना दिया है। ये एक तरफ किक मारते है, मंत्री दूसरी तरफ, तीसरा मंत्री किसी ओर तरफ, RBI/वित्त विभाग की अपनी-अपनी किक..

अपने एक अन्य ट्वीट में लालू ने लिखा है कि "धूल में लट्ठ मारना बंद करिए"। आत्ममुग्धता एवं आत्मप्रसिद्धि के फ्रेम से बाहर निकलकर विवेकपूर्ण देश को चलायें। गरीब जनता को तबाह मत करिए।

बुधवार को लालू यादव ने पीएम मोदी से ट्वीट कर पूछा है कि सारा कालाधन भाजपाईयों और बीजेपी के पास ही क्यों बरामद हो रहा है? मोदी जी पहले अपना आंगन तो बुहार लो..

लालू ने उत्तरप्रदेेश के गोरखपुर में जंगल चंवरी में भाजपा के स्टीकर लगी टीवीएस कंपनी की दो सौ अड़तालीस बाईक बरामद होने के बाद यह सवाल पूछा है कि ये नोेटबंदी और कालाधन बरामद होने की बात जहां तक है तो सारा कालाधन बीजेपी के पास से ही क्यों निकल रहा है।

सारा कालाधन भाजपाईयों और बीजेपी के पास ही क्यों बरामद हो रहा है? मोदी जी पहले अपना आंगन तो बुहार लो.

अपने अगले ट्वीट में लालू ने आरएसएस के विचारक एस गुरुमूर्ति के दो हजार के रुपये के नए नोट के चलन से शीघ्र बाहर किए जाने की घोषणा के खिलाफ जमकर हमला बोला है। लालू ने ट्वीट कर कहा कि इस मुद्दे पर पीएम मोदी, वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक को अपना स्पष्टीकरण देना होगा।

लालू ने गुरुमूर्ति की इस घोषणा पर सवाल खड़ा करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि क्या गुरुमूर्ति को सरकार के नीतिगत फैसवे के बारे में घोषणा करने का अधिकार है? इस मुद्दे पर रिजर्व बैंक, वित्त मंत्रालय और पीएम मोदी को अवश्य स्पष्टीकरण देना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि गुरुमूर्ति ने सोमवार को कहा था कि केंद्र सरकार के पांच सौ और एक हजार रुपये के नोटों को चलन से बाहर किए जाने के फैसले के बाद देश में उपजी नकदी की समस्या से निपटने के लिए दो हजार रुपये के नए नोट जारी किए गए थे। लेकिन अब नकद की समस्या का समाधान होने के बाद इस नोट को चलन में बनाए रखने का कोई औचित्य नहीं है। इसके मद्दे नजर दो हजार रुपये के इस नए नोट को अगले पांच साल में वापस ले लिया जाएगा।
 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment