--
-- --
--
हिरण उद्यान में दो पक्षिओं सहित कुल आठ पक्षिओं की मौत के साथ ही शुक्रवार से अभी तक बर्ड फ्लू के संदिग्ध मामलों की संख्या बढ़कर 18 हो गयी है। विकास मंत्री गोपाल राय ने कहा, ‘हमारी हेल्पलाइन पर आठ पक्षिओं के मरने की सूचना है। दो दिल्ली प्राणी उद्यान में, दो हिरण उद्यान में, एक तुगलकाबाद इलाके में और सुन्दर नगर में तीन कौओं की मौत हुई है।’ उन्होंने कहा कि मृत पक्षिओं के सभी नमूने जालंधर स्थित प्रयोगशाला में भेज दिए गए हैं और अगले दो-तीन दिन में रिपोर्ट आने की संभावना है।
दिल्ली प्राणी उद्यान में 14 से 19 अक्तूबर के बीच जिन 10 पक्षिओं की मौत हुई है, उनमें से तीन में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। बर्ड फ्लू के डर के कारण दिल्ली प्राणी उद्यान बंद है। सरकार ने दिल्ली पशुपालन विभाग के सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। जनता से अपील की है कि वह किसी मृत चिड़िया को ना छुएं और हेल्पलाइन नंबर 011-23890318 पर फोन करें।
-- Sponsored Links:-
दिल्ली सरकार ने बर्ड फ्लू फैलने के डर से हौज खास स्थित हिरण उद्यान यानी
डियर पार्क को फिलहाल बंद कर दिया है। आज और आठ पक्षिओं की मौत होने के बाद
दिल्ली पशुपालन विभाग के सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी है।
संदेह है कि सभी चिड़िया की मौत बर्ड फ्लू विषाणु (एच5एन1) के कारण हुई है।
-- --
--
हिरण उद्यान में दो पक्षिओं सहित कुल आठ पक्षिओं की मौत के साथ ही शुक्रवार से अभी तक बर्ड फ्लू के संदिग्ध मामलों की संख्या बढ़कर 18 हो गयी है। विकास मंत्री गोपाल राय ने कहा, ‘हमारी हेल्पलाइन पर आठ पक्षिओं के मरने की सूचना है। दो दिल्ली प्राणी उद्यान में, दो हिरण उद्यान में, एक तुगलकाबाद इलाके में और सुन्दर नगर में तीन कौओं की मौत हुई है।’ उन्होंने कहा कि मृत पक्षिओं के सभी नमूने जालंधर स्थित प्रयोगशाला में भेज दिए गए हैं और अगले दो-तीन दिन में रिपोर्ट आने की संभावना है।
दिल्ली प्राणी उद्यान में 14 से 19 अक्तूबर के बीच जिन 10 पक्षिओं की मौत हुई है, उनमें से तीन में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। बर्ड फ्लू के डर के कारण दिल्ली प्राणी उद्यान बंद है। सरकार ने दिल्ली पशुपालन विभाग के सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। जनता से अपील की है कि वह किसी मृत चिड़िया को ना छुएं और हेल्पलाइन नंबर 011-23890318 पर फोन करें।
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment