शिवपाल सिंह आये हसिये की नजर में.....................

--

-- --
--

लखनऊ:समाजवादी पार्टी में कभी समाजवादी पार्टी में नंबर 2 की हैसियत रखने वाले शिवपाल सिंह यादव आज हाशिये पर नज़र आरहे हैं। अपने भतीजे अखिलेश यादव से तकरार के बाद सभी पदोंसे इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यूपी कैबिनेट के साथ-साथ प्रदेश पार्टी अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दिया है। इसकी खबर मिलते ही शिवपाल सिंह यादव के समर्थक देर रात उनके घर के बाहर इकट्ठा हो गए, और रामगोपाल के खिलाफ नारे लगाना शुरू कर दिया। समर्थक उनके घर के बाहर अब भी डटे हुए हैं और पार्टी नेताओं पर शिवपाल के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं। समर्थकों की मांग है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव के विभाग लौटाएं और माफी मांगे। शिवपाल यादव ने समर्थकों से बाहर आकर मुलाकात की और समर्थकों को पार्टी कार्यालय जाने के लिये कहा। जब शिपाल बाहर आए तो समर्थक रामगोपाल यादव को बाहर करो के नारे लगाने लगे। शवपाल ने कहा कि वोनेताजी के साथ हैं और पार्टी को मजबूत करने के लिये काम करेंगे। शिवपाल ने कहा कि नेताजी जो आदेश देंगे उसे वो पूरा करेंगे। साथ ही यह भी कहाकि  उनका संदेश हमारे लिये आदेश की तरह है। अपडेट्स-शिवपाल यादव के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गईशिवपाल यादव के घर के बाहर जुटे समर्थककल (शुक्रवार) होगी एसपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक: रविदास मेहरोत्रासमाजवादी पार्टी (एसपी) नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा- कल तक सब ठीक हो जाएगाशिवपाल के बेटे आदित्य ने पीसीएफ चेयरमैन पद से इस्तीफादियाअखिलेश यादव ने इस्तीफा नामंजूर कियाशिवपाल यादव सरकार शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को अपना इस्तीफा सौंपा है। हालांकि इस्तीफा मंजूर नहीं किया गआपको बता दें कि पिछले दिनों एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी लेकर शिवपाल यादव को सौंप दी थी। इस बात से नाराज अखिलेश ने शिवपाल यादव से पीडब्ल्यूडी, राजस्व और सिंचाई जैसे अहम मंत्रालय ले लिए थे। अब शिवपाल यादव अखिलेश से नाखुश बताए जा रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने सभी पदों से इस्तीफा दिया है।शिवपाल यादव के इस्तीफे से पहले सीएम अखिलेश ने लखनऊ में मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी। गुरुवार को ही शिवपाल ने अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। यह बैठक मुलायम परिवार में जारी खींचतान पर मुख्य विपक्षी दल बीएसपी ने निशाना साधा है। बीएसपी ने कहा कि राज्य में लूट मची है, साढ़े चार साल में राज्य को खोखला कर दिया। वहीं बीजेपी ने इसेआइये एक नज़र डालते हैं दो दिनके घटनाक्रम पर कि कब क्या हुआ- सुलह कराने के लिये मुलायम ने बुधवार को शिवपाल को दिल्ली बुलाकर बातचीत की, लेकिन अखिलेश यादव नहीं आए।गुरुवार को रामगोपाल अखिलेश को मनाने पहुंचे। अखिलेश यादवको प्रेस अध्यक्ष पद से हटाए जाने को गलत बताया और बाहरी आदमी को दोषी ठहराया।दोपहर 1:30 बजे दिल्ली से लखनऊ पहुंचे शिवपाल।उसके बाद 2 बजे शिवपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।शाम 6:00 बजे मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव से शिवपाल सिंह यादव ने मुलाकात की।रात 10:20 बजे नाराज़ शिवपाल यादव ने मंत्रीपद से इस्तीफ़ादे दिया।रात 10:51 बजे शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दिया।सिवपाल के साथ ही उनके बेटे औरपत्नी ने भी अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दियारात 10:58 बजे सीएम अखिलेश सिंह यादव ने शिवपाल का इस्तीफ़ा नामंज़ूर किया।शुक्रवार को खुद मुलायम लखनऊ आकर सीएम अखिलेश से वन-टू-वन बात करेंगे।शुक्रवार को समाजवादी पार्टी की संसदीय बोर्ड की बोठक भी है, जिसमें पार्टी में चल रहे गतिरोध को दूर करने पर चर्चा की जाएगी





-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment