--
-- --
--
शेखपुरा.ललन कुमार। हवस के दरिंदों ने एक नौवीं कक्षा के नाबालिग छात्रा को स्कुल जाने के क्रम में बीच रास्ते से अगवाकर बंधक बनाकर एक महीने तक दुष्कर्म किया ।फिर उससे मनभर गया तो गुजरात ले जाकर उस दरिंदे ने उसे बेच डाला ।यह घटना बिहार के शेखपुरा जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के भदौ सी गाँव का है ।इस घटना को लेकर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ शेखपुरा महिला थाना में मामला दर्ज कराया है ।पीड़िता ने बताया कि रक्षा बंधन के एक दिन पहले जब वह स्कुल जा रही थी तो बीच रास्ते से ही पीड़िता के गाँव के ही 45 वर्षीय जितेंद्र महतो ने अगवा कर लिया ।पहले दिन आरोपी उसे शेखपुरा में रखा ।उसके बाद उसे पटना होते हुए अमृत सर ले जाया गया ।लगातार एक महीने तक आरोपी उससे दुष्कर्म करता रहा ।पीड़िता ने बताया कि आरोपी का जब मन भर गया तो उसे गुजरात ले जाकर बेच दिया गया ।वहां जब दूसरा कोई उसे ले जाने लगा तो पीड़िता चीखने चिल्लाने लगी ।मौके पर भीड़ लग गयी ।भीड़ में बिहार के लोग भी मौजूद थे ।उनलोंगो ने उससे मुक्त करा कर अपने भाड़े से पटना पहुंचने वाली ट्रेन पर उसे बैठा दिया ।पटना पहुंचने के बाद किसी राहगीर से मोबाइल मांग कर वह अपने परिजनों को फोन की ।परिजन के साथ वह अपना घर पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई ।ततपश्चात महिला थाना में पीड़िता द्वारा मामला दर्ज कराया गया ।इस मामले में महिला थानाध्यक्ष सुधाकुमारी ने बताया कि भदौसी गाँव की एक नौंवी कक्षा की छात्रा ने जितेंद्र महतो के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।पीड़िता की मेडिकल जांच के बाद पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी ।
-- Sponsored Links:-
-- --
--
शेखपुरा.ललन कुमार। हवस के दरिंदों ने एक नौवीं कक्षा के नाबालिग छात्रा को स्कुल जाने के क्रम में बीच रास्ते से अगवाकर बंधक बनाकर एक महीने तक दुष्कर्म किया ।फिर उससे मनभर गया तो गुजरात ले जाकर उस दरिंदे ने उसे बेच डाला ।यह घटना बिहार के शेखपुरा जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के भदौ सी गाँव का है ।इस घटना को लेकर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ शेखपुरा महिला थाना में मामला दर्ज कराया है ।पीड़िता ने बताया कि रक्षा बंधन के एक दिन पहले जब वह स्कुल जा रही थी तो बीच रास्ते से ही पीड़िता के गाँव के ही 45 वर्षीय जितेंद्र महतो ने अगवा कर लिया ।पहले दिन आरोपी उसे शेखपुरा में रखा ।उसके बाद उसे पटना होते हुए अमृत सर ले जाया गया ।लगातार एक महीने तक आरोपी उससे दुष्कर्म करता रहा ।पीड़िता ने बताया कि आरोपी का जब मन भर गया तो उसे गुजरात ले जाकर बेच दिया गया ।वहां जब दूसरा कोई उसे ले जाने लगा तो पीड़िता चीखने चिल्लाने लगी ।मौके पर भीड़ लग गयी ।भीड़ में बिहार के लोग भी मौजूद थे ।उनलोंगो ने उससे मुक्त करा कर अपने भाड़े से पटना पहुंचने वाली ट्रेन पर उसे बैठा दिया ।पटना पहुंचने के बाद किसी राहगीर से मोबाइल मांग कर वह अपने परिजनों को फोन की ।परिजन के साथ वह अपना घर पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई ।ततपश्चात महिला थाना में पीड़िता द्वारा मामला दर्ज कराया गया ।इस मामले में महिला थानाध्यक्ष सुधाकुमारी ने बताया कि भदौसी गाँव की एक नौंवी कक्षा की छात्रा ने जितेंद्र महतो के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।पीड़िता की मेडिकल जांच के बाद पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी ।
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment