रणबीर-कैटरीना की ‘जग्गा जासूस’ अगले साल होगी रिलीज

--

-- --
--
मुंबई: रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म ‘जग्गा जासूस’ अगले साल सात अप्रैल को रिलीज होगी। ‘बर्फी’ के निर्देशक अनुराग बसु द्वारा निर्देशित यह फिल्म कुछ अरसे से बन रही थी। निर्देशक ने कहा कि फिल्म में महज छह महीने की देरी हुई है।
‘जग्गा जासूस’ रणबीर और अनुराग के प्रोड्क्शन हाउस ‘शुरू प्रोड्क्शंस’ की पहली फिल्म है। इस के सह निर्माता डिजनी है। डिजनी ने आज एक बयान में कहा कि ‘जग्गा जासूस’ स्टोडियो की बेहद सफल रही ‘द जंगल बुक’ (डिजनी की जंगल बुक आठ अप्रैल 2016 को रिलीज हुई थी) के रिलीज होने के ठीक एक साल बाद रिलीज होगी।



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment