ONO : PM मोदी से भी अधिक सैलरी पाते हैं उनके सचिव

--

-- --
--
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में काम कर रहे सभी अधिकारियों की मासिक पगार का स्वत: संज्ञान के तहत खुलासा किया गया है। जिसमें जानकारी मिली है कि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भास्कर खुलबे सबसे अधिक 2 लाख 01 हजार रुपये की मासिक तनख्वाह लेते हैं। यह तनख्वाह प्रधानमंत्री की कुल तनख्वाह 1 लाख 58 हजार रुपयों से भी ज्यादा है।
पीएमओ की वेबसाइट पर डाली गई सूचना
पीएमओ की वेबसाइट पर डाली गई सूचना में एक जून, 2016 की स्थिति के मुताबिक, प्रधानमंत्री के सचिव खुलबे का मासिक वेतन 2 लाख 01 हजार रुपये रहा। वहीं प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव नृपेन्द्र मिश्र और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल व प्रधानमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव पीके मिश्र, प्रत्येक को प्रति माह 1,62,500 रुपये वेतन और साथ में पेंशन मिलती है. ये तीनों शीर्ष नौकरशाह, सेवानिवृत्त लोक सेवक हैं।
पीएमओ में छह संयुक्त सचिवों की सैलरी
पीएमओ में छह संयुक्त सचिवों वतरण बजाज, विनय मोहन क्वात्रा, टीवी सोमनाथन, एके शर्मा, अनुराग जैन और देबश्री मुखर्जी को 1 लाख 55 हजार रुपए और 1 लाख 77 हजार रुपए के बीच मासिक वेतन मिलता है। वहीं प्रधानमंत्री के निजी सचिव राजीव टोपनो और संजीव कुमार सिंगला को क्रमश: 1 लाख 46 हजार रुपये और 1 लाख 38 हजार रुपये वेतन मिलता है।
पीएमओ की वेबसाइट के मुताबिक इनकी पगार
पीएमओ की वेबसाइट के मुताबिक, सूचना अधिकारी शरद चन्दर को 1 लाख 26 हजार रुपये और जनसंपर्क अधिकारी जेएम ठक्कर को 99,000 रुपये मासिक पगार मिलती है। वहीं प्रधानमंत्री के करीबी संजय आर. भवसार सहित पांच अन्य नौकरशाहों को करीब 1 लाख 1 हजार रुपये मासिक वेतन मिलता है। भवसार पीएमओ में विशेष कार्य अधिकारी के तौर पर तैनात हैं।
वेतनमान के अलावा अधिकारियों को पेंशन भी मिलती है
भवसार के अलावा, चार अन्य ओएसडी हैं हिरेन जोशी, प्रतीक दोषी, हेमांग जानी और आशुतोष नारायण सिंह. पीएमओ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह के सचिव को दी जा रही मासिक तनख्वाह भी सार्वजनिक की है। वाजपेयी के सचिव एन.सी. झिंगटा को 1 लाख 42 हजार रुपये, जबकि सिंह के सचिव जी. मुरलीधर पिल्लै को एक लाख रुपये व पेंशन मिलती है।



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment