आखिलेश सरकार पहली बार आयुष कोर्सेज के लिए अलग से कराएगी एंट्रेंस एग्‍जाम

--

-- --
--
लखनऊ.यूपी में पहली बार अखिलेश सरकार आयुष कोर्सेज के लिए अलग से एंट्रेस एग्‍जाम करवाने जा रही है। बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिकल साइसेंज, बैचलर ऑफ होम्योपैथी मेडिकल साइसेंज और बैचलर ऑफ यूनानी मेडिकल साइसेंज कोर्स में एडमि‍शन लेने के लिए कम्‍बाइंड प्री आयु टेस्ट (सीपीएटी) के तहत शुक्रवार से आवेदन किया जा सकता है।
10 सितंबर काे होगा एग्‍जाम
- बता दें, इस साल सीपीएमटी न होने के कारण आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी।
- इस वजह से सरकार ने कम्बाइंड प्री आयुष टेस्ट करवाने का फैसला किया।
- ये एग्जाम 10 सितंबर को होगा, जबकि 25 सितंबर को इसका रिजल्ट अनाउंस होगा।
इस वेबसाइट पर मिलेगी पूरी जानकारी
- प्रदेश में बीएएमएस के लिए 2030, बीएचएमएस की 500 और बीयूएमएस की 630 सीटें हैं।
- इस बारे में www.cpatup2016.org पर जाकर पूरी जानकारी हासिल की जा सकती है।
- अल्पसंख्यक कॉलेजों को सीपीएटी से अलग रखा गया है।
- इन कॉलेजों को कम्‍बाइंड प्री आयुष टेस्ट की रैकिंग के अनुसार एडमिशन लेने की बाध्यता नहीं होगी।
 
 

-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment