योगी आदित्यनाथ : जवाहरबाग बाग केस की CBI जांच क्यों नहीं कराती यूपी सरकार

--

-- --
--



गोरखपुर:
भारतीय जनता पार्टी के सांसद योगी आदित्यनाथ ने मथुरा के जवाहरबाग में आरएसएस के लोगों द्वारा ट्रेनिंग दिये जाने के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की चुनौती दी है।

आदित्यनाथ मथुरा के जवाहरबाग में आरएसएस के लोगों द्वारा ट्रेनिंग दिये जाने के आरोप के बारे में संवाददाताओं के सवाल पर कहा, ‘‘यह सरासर गलत है। आखिर वहां पर पनपा बृजेश यादव कौन है. उत्तर प्रदेश सरकार इस प्रकरण की जांच सीबीआई क्यों नहीं कराती।’’

उन्होंने प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार को कटघरे में खडा करते हुए कहा, ‘‘प्रदेश में पुलिस का यदि राजनीतिकरण न हुआ होता तो आज वर्दी इतनी ज्यादा कलंकित नहीं हुई होती..प्रदेश में डेढ दर्जन से अधिक अधिकारी और कर्मचारी मौत का शिकार न हुए होते।’’

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा, ’’समाजवादी पार्टी को परोक्ष रूप से बाहुबली अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे लोग ही चला रहे है..जब ये सब हट जायेंगे तो मात्र मुलायम सिंह यादव का ही परिवार पार्टी में बचेगा।’’

उन्होंने हिंदू महासभा के इस आरोप को निराधार बताया कि आरएसएस से जुडा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन मुसलमानों के तुष्टिकरण के लिए कर रहा है।

 


 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment