क्या फिर लौटेगा 'साराभाई वर्सिज साराभाई'

--

-- --
--



मशहूर हास्य धारावाहिक 'साराभाई वर्सिज साराभाई' के एक बार फिर लौटने की खबरें हैं। कार्यक्रम के निर्माता जे.डी. मजीठिया ने ट्विटर पर शो के सभी कलाकारों की एक तस्वीर के साथ टीजर शेयर किया।

मजीठिया ने इसके साथ लिखा है, ‘‘साराभाई परिवार सतीश जी के घर पर...प्रशंसकों को कोई अच्छी खबर मिलने वाली है।’’

देवेन भोजानी निर्देशित ‘साराभाई वर्सिज साराभाई’ में सतीश शाह, रत्ना पाठक, सुमीत राघवन, रूपाली गांगुली, राजेश कुमार, अरविंद वैद्य और रीटा भादुड़ी समेत कई दिग्गज कलाकार शामिल थे।

शो ने सफलतापूर्वक 69 ऐपिसोड्स पूरे किए थे।
 
 
-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment