बिहार: चोरी गई अष्टधातु की मूर्तियां बरामद

--

-- --
--
बिहार के सीवान जिले के गोरेयाकोठी थाने के चैनपुर पीपरा मठ से पिछले सप्ताह चोरी गई छह अष्टधातु की मूर्तियां बरामद हो गई है। पुलिस की लगातार छापेमारी से घबराए चोरों ने मूर्तियों को बोरी में बन्द कर मंदिर के पास बाजार में शुक्रवार की रात फेंक दिया। शनिवार की सुबह लोगों ने बाजार पर लावारिस बोरी देख उसकी जांच शुरू की। उसमें मठ से चोरी गई मूर्तियां रखी थी। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। 
गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष अमित कुमार मौके पर पहुंच मूर्तियों को कब्जे में ले लिया। पिछले सप्ताह 1 तारीख की रात चोरों ने मठ से छह अष्टधातु की मूर्तियां चोरी कर ली थी। चोरों ने इसी क्रम में बाजार पर खड़े एक पिकअप वैन भी चुरा लिए थे जिसे बाद में चंपारण क्षेत्र से दो लोगों के साथ बरामद किया गया था।
पुलिस ने इस मामले में मठ के पुजारी अवधेश दास उर्फ क्रांति दास व पिकअप वैन के साथ गिरफ्तार दो लोगों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया था। चोरी गई मूर्तियों का वजन डेढ़ क्विंटल के आसपास था व अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों में आंकी जा रही थी।
पुलिस मूर्तियों की बरामदगी के लिए महाराजगंज एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात के नेतृत्व में कई संभावित जगहों पर लगातार छापेमारी कर रही थी। मूर्तियों की बरामदगी होने से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। चोरी की घटना के बाद पटना से आई फॉरेंसिक टीम ने भी मंदिर की जांच कर नमूने लिए थे। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बरामदगी की पुष्टि करते हुए कहा कि कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा कर मूर्तियां मठ को सौंपी जाएंगी।


 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment