UP : सपा की अहम बैठक आज

--

-- --
--



लखनऊ : समाजवादी पार्टी के संसदीय बोर्ड की लखनऊ में आज अहम बैठक है। यह बैठक इसलिए खास है क्योंकि इसमें मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल के विलय के फैसले पर अंतिम मुहर लगेगी। इस मुद्दे पर सीएम अखिलेश यादव और उनके मंत्री चाचा शिवपाल यादव में ठन गयी थी।

अब ऐसा लगता है कि समाजवादी पार्टी में फिलहाल सब कुछ ठीक ठाक हो गया है। अब बात और आगे नहीं बढ़ाने पर सभी सहमत हो गए हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी दो दिनों पहले नरमी के संकेत दे दिए थे।  उन्होंने कहा था कि पार्टी जो तय करेगी वह उन्हें स्वीकार होगा। 

इससे पहले अखिलेश यादव ने एक सभा में सबके सामने मंच पर मुख्तार अंसारी को अपनी तरफ आने से रोका था। उन्होंने धक्का देकर मुख्तार को वापस किया था। यही नहीं सपा में कौमी एकता दल के विलय में खास भूमिका निभाने वाले नेता को बलराम यादव को मंत्री पद से मुख्यमंत्री ने बर्खास्त कर दिया था।

बताया जा रहा है कि तय मसौदे के अनुसार कौमी एकता दल का समाजवादी पार्टी मे विलय बना रहेगा।  लेकिन, आपराधिक छवि वाले विधायक मुख्तार अंसारी से कोई लेना देना नहीं रहेगा। खबर है कि मुलायम सिंह यादव इसमें मुख्तार अंसारी की पार्टी के समाजवादी पार्टी मे विलय को हरी झंडी दे देंगे। 

मुलायम परिवार में हुई बैठक के बाद ये फैसला हुआ कि बलराम यावद के विधायक बेटे संग्राम यादव को मंत्री बना दिया जाएगा। 27 जून को अखिलेश मंत्रिमंडल का एक और विस्तार तय है। वैसे भी रघुराज प्रताप सिंह ऊर्फ राजा भैया, अतीक अहमद, विजय मिश्र, अभय सिंह जैसे बाहुबली नेता या तो सरकार में है या फिर सपा में।



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment