अब बढ़ेगी एनआईटी की फीसः सालाना 70,000 रुपये से 1.25 लाख रुपये

--

-- --
--


नई दिल्ली: आईआईटी के बाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(एनआईटी) सालाना 70,000 रूपये फीस को बढ़ाकर 1.25 लाख रुपये करने वाला है।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एनआईटी परिषद के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और बढ़ा हुआ शुल्क नये शैक्षिक सत्र से लागू होगा। जिन छात्रों ने दाखिला ले रखा है उनपर यह शुल्क बढ़ोतरी लागू नहीं होगी।

एक अलग फैसले में मंत्रालय ने भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) के शुल्क में भावी प्रभाव से 15,000 रुपये प्रति सेमेस्टर बढ़ोतरी कर 25,000 रुपये प्रति सेमेस्टर कर दिया है। मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की अध्यक्षता में एक बैठक में कल यह फैसला किया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘अंडरग्रेजुएट के साथ पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए एनआईटी की फीस में बढ़ोतरी करने का फैसला किया गया जिसके लिए 70,000 रुपये लिये जाते थे। अब एनआईटी में शामिल होने वाले छात्रों को इन पाठ्यक्रमों के लिए हर साल 1.25 लाख रूपये देना होगा।


 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment