भारतीय वायुसेना में आज पहली बार फाइटर पायलट बनेंगीं 3 महिला ऑफिसर

--

-- --
--

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना शनिवार को इतिहास रचने जा रही है। भारतीय वायुसेना को पहली बार तीन ऐसी महिला अफ़सर मिलने वाली हैं जो बाद में जाकर फाइटर पायलट बनेंगी। फ्लाइंग कैडेट भावना कंठ, मोहना सिंह और अवनी चतुर्वेदी को हैदराबाद के पास वायुसेना एकेडमी में कमीशन मिलने जा रहा है।120 महिला कैडेटों में से इनका चयन किया गया था।हैदराबाद से तकरीबन तीन किलोमीटर दूर डुंडिगल एयरफोर्स अकादमी में पहली बार तीन प्रशिक्षु महिला पायलटों को लड़ाकू विमान उड़ाने के लिए समारोहपूर्वक वायुसेना में शामिल किया जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर तीनों को फ़ाइटर पायलट की ट्रेनिंग का एलान किया गया था। इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट ये तीनों युवा महिलाएं अपनी शुरुआती ट्रेनिंग पूरी कर चुकी हैं। अब इनकी एक साल की एडवांस ट्रेनिंग कर्नाटक के बीदर में होगी।


 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment