नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग बस अड्डे पर कल हुए आतंकी हमले का लाइव वीडियो सामने आया। वीडियो में दिख रहे एक शख्स की पहचान स्थानीय युवक के तौर पर हुई है।
खुफिया एजेंसियों का कहना है कि जो शख्स काले रॉब ड्रेस में है वो खुडवानी का रहने वाला है, जो बीते साल जून से अपने घर से फरार है। लड़के की उम्र 18 साल और घर से फरार होने के बाद वो आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैबा से जुड़ गया।
कल के अनंतनाग बस अड्डे पर हुए हमले में दो पुलिस अधिकारी मारे गए थे।
वीडियो में दिख रहा है कि खानबल-पहलगाम रोड पर दो जवान एके-47 से पुलिस पर फायरिंग कर रहें हैं। वीडियो में ये भी दिख रहा है कि एक आतंकी AK-47 राइफल से लैस है और एक कार के करीब खड़ा है, दूसरा आतंकी एक बैग के साथ है और गाड़ी की ओर आ रहा है।
आपको बता दें कि अनंतनाग एक बार फिर से हिंसा की चपेट में और बीते दो दिनों में हुए आतंकी हमले में अब तक पांच सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं।
0 comments:
Post a Comment