--
-- --
--
देश में छोटी और कम बजट की कारों का बाजार बढ़ता जा रहा है। वही बड़े शहरों में छोटी करों की मांग बढ़ रही है। पार्किंग समस्या और अच्छी माइलेज इसकी प्रमुख वजह मानी जाती है। डैटसन ने रेडी-गो के साथ देश के सबसे बड़े और पॉपुलर ऑटो सेगमेंट में एंट्री कर ली है। फिलहाल, स्मॉल सेगमेंट पर मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 का कब्जा है। वहीं, रेना क्विड का मार्केट शेयर भी काफी ज्यादा है। ये है देश में 3 लाख रुपए से कम कीमत की 5 बेस्ट कारें।
ऑल्टो 800
मई 2016 में कंपनी ने 19,874 ऑल्टो बेची हैं जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 22 हजार यूनिट्स से ज्यादा है। इसकी सेल्स में 12 फीसदी की कमी आई है। ऑल्टो की सेल्स में पिछले साल में कमी दिख रही है।
ऑल्टो 800 के फीचर्स...
कीमत : 2.5-3.8 लाख
इंजन : 796 सीसी
पावर : 48 पीएस
माइलेज : 24.7 किमी प्रति लीटर
और क्या है खासियत...
- फॉग लैम्प
- सीएनजी ऑप्शन
- फैब्रिक आपहोलस्ट्री ऑन डोर पैनल
- रीयर डोर चाइल्ड लॉक
- रिमोट कीलेस एंट्री
डैटसन रेडी-गो
डैटसन रेडी-गो का मॉर्डन और आकर्षक लुक इसे सबसे अलग बनाता है। जापानी भाषा में ‘युकान’ (हिम्मती एवं साहसी) कहा जाने वाला यह डिजाइन कार खरीदने वाले लोगों के व्यक्तित्व की भावना को दिखाता है।
कीमत : 2.4-3.3 लाख
इंजन : 799 सीसी
पावर : 54 पीएस
माइलेज : 25.17 किमी प्रति लीटर
क्या हैं खासियत...
डे लाइट रनिंग लैम्प
रेडियो, सीडी, एमपी3, यूएसबी और ऑक्स इन
फ्रंट पावर विंडो
माइलेज और डिस्टेंस टू एम्टी डिस्प्ले
रेनॉल्ट क्विड
रेनॉल्ट की सबसे सस्ती कार क्विड की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है। स्मॉल कार मार्केट में ऑल्टो के बाद क्विड का नंबर आ रहा है।
क्विड के फीचर्स
कीमत : 2.7-3.7 लाख
इंजन : 799 सीसी
पावर : 54 पीएस
माइलेज : 25.17 किमी प्रति लीटर
मारुति ओमनी
देश की टॉप 10 कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी ओमनी भी है। मई 2016 में ओमनी की सेल्स में 4.8 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है।
ओमनी के फीचर्स
कीमत : 2.34 लाख से 2.93 लाख रुपए
इंजन : 796 सीसी
पावर : 34.7 पीएस
माइलेज : 16.9 किमी प्रति लीटर
टाटा नैनो
नैनो को भारत में खास सफलता नहीं मिल पाई। नैनो जेन एक्स की अप्रैल में सेल्स 1,100 यूनिट्स रही। नैनो का नया वर्जन नैनो जेनएक्स ऑटोमैटिक शिफ्ट के साथ पेश किया था।
टाटा नैनो
कीमत : 2.07 लाख से 3.04 लाख रुपए
इंजन : 624 सीसी
पावर : 38 पीएस
माइलेज : 21.9 किमी प्रति लीटर
-- Sponsored Links:-
-- --
--
देश में छोटी और कम बजट की कारों का बाजार बढ़ता जा रहा है। वही बड़े शहरों में छोटी करों की मांग बढ़ रही है। पार्किंग समस्या और अच्छी माइलेज इसकी प्रमुख वजह मानी जाती है। डैटसन ने रेडी-गो के साथ देश के सबसे बड़े और पॉपुलर ऑटो सेगमेंट में एंट्री कर ली है। फिलहाल, स्मॉल सेगमेंट पर मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 का कब्जा है। वहीं, रेना क्विड का मार्केट शेयर भी काफी ज्यादा है। ये है देश में 3 लाख रुपए से कम कीमत की 5 बेस्ट कारें।
ऑल्टो 800
मई 2016 में कंपनी ने 19,874 ऑल्टो बेची हैं जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 22 हजार यूनिट्स से ज्यादा है। इसकी सेल्स में 12 फीसदी की कमी आई है। ऑल्टो की सेल्स में पिछले साल में कमी दिख रही है।
ऑल्टो 800 के फीचर्स...
कीमत : 2.5-3.8 लाख
इंजन : 796 सीसी
पावर : 48 पीएस
माइलेज : 24.7 किमी प्रति लीटर
और क्या है खासियत...
- फॉग लैम्प
- सीएनजी ऑप्शन
- फैब्रिक आपहोलस्ट्री ऑन डोर पैनल
- रीयर डोर चाइल्ड लॉक
- रिमोट कीलेस एंट्री
डैटसन रेडी-गो
डैटसन रेडी-गो का मॉर्डन और आकर्षक लुक इसे सबसे अलग बनाता है। जापानी भाषा में ‘युकान’ (हिम्मती एवं साहसी) कहा जाने वाला यह डिजाइन कार खरीदने वाले लोगों के व्यक्तित्व की भावना को दिखाता है।
कीमत : 2.4-3.3 लाख
इंजन : 799 सीसी
पावर : 54 पीएस
माइलेज : 25.17 किमी प्रति लीटर
क्या हैं खासियत...
डे लाइट रनिंग लैम्प
रेडियो, सीडी, एमपी3, यूएसबी और ऑक्स इन
फ्रंट पावर विंडो
माइलेज और डिस्टेंस टू एम्टी डिस्प्ले
रेनॉल्ट क्विड
रेनॉल्ट की सबसे सस्ती कार क्विड की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है। स्मॉल कार मार्केट में ऑल्टो के बाद क्विड का नंबर आ रहा है।
क्विड के फीचर्स
कीमत : 2.7-3.7 लाख
इंजन : 799 सीसी
पावर : 54 पीएस
माइलेज : 25.17 किमी प्रति लीटर
मारुति ओमनी
देश की टॉप 10 कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी ओमनी भी है। मई 2016 में ओमनी की सेल्स में 4.8 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है।
ओमनी के फीचर्स
कीमत : 2.34 लाख से 2.93 लाख रुपए
इंजन : 796 सीसी
पावर : 34.7 पीएस
माइलेज : 16.9 किमी प्रति लीटर
टाटा नैनो
नैनो को भारत में खास सफलता नहीं मिल पाई। नैनो जेन एक्स की अप्रैल में सेल्स 1,100 यूनिट्स रही। नैनो का नया वर्जन नैनो जेनएक्स ऑटोमैटिक शिफ्ट के साथ पेश किया था।
टाटा नैनो
कीमत : 2.07 लाख से 3.04 लाख रुपए
इंजन : 624 सीसी
पावर : 38 पीएस
माइलेज : 21.9 किमी प्रति लीटर
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment