महिलाएं सावधान : ऐसे जानें, क्या चेंजिंग रूम में आईने के पीछे लगें हैं कैमरे !

--

-- -Sponsor-
--

नई दिल्ली:  महिलाएं जब शॉपिंग के लिए किसी दुकान या मॉल में जाती हैं तो चेंजिंग रूम में चौकन्नी होकर ये देखती हैं कि कहीं कोई खुफिया कैमरा तो नहीं लगा। आज वायरल सच में पड़ताल करेंगे उस तस्वीर की जो ये दावा कर रही है कि उंगली से शीशे की गड़बड़ी की जांच की जा सकती है आईए पता लगाते हैं कि जांच का ये तरीका कितना सही है। 

एक साल पहले साल 2015 में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जब गोवा के फेब इंडिया गई थीं, तो वहां उन्होंने देखा था कि चेंजिंग रूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे का रुख उनकी तरफ था। जब स्मृति ने आपत्ति जताई तो हल्ला मच गया लेकिन ये अकेली ऐसी घटना नहीं थी। मॉल या दुकानों के चेंजिंग रूम में खुफिया कैमरे जैसी बातें कई बार सामने आ चुकी हैं। 
अब सोशल मीडिया ये तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर के जरिए दावा ये है कि दो ऊंगलियों को शीशे के सामने ले जाकर ये पता चल जाएगा कि जो शीशा चेंजिंग रूम में लगा हुआ है वो सिर्फ शीशा ही है या फिर शीशे के दूसरी तरफ से कोई आपको देख रहा है। शीशे की जांच का तरीका भी बताया गया है वो ये महिलाएं जब चेंजिंग रूम में जाएं तो कपड़े बदलने से पहले शीशे पर अपनी ऊंगली लगाकर जांच करे। 
अगर शीशे में ऊंगली लगाने पर दो ऊंगलियों के बीच गैप दिखाई दे रहा है तो वो शीशा ठीक है। लेकिन, अगर आपकी ऊंगली और शीशे में दिख रहे ऊंगली के अक्स के बीच कोई गैप नहीं है तो इसका मतलब शीशा गड़बड़ है।  
संजीव देशपाल के मुताबिक शीशे पर नाखून की नोंक रखकर देखें। अगर नाखून की नोंक और शीशे में नजर आने वाले नाखून के बीच कुछ गैप या दूरी है तो ये साधारण शीशा है लेकिन नाखून और उसके अक्स के बीच कोई फासला नहीं है तो इसका मतलब कि ये आम शीशा नहीं है। शीशे के दूसरी तरफ से आपको देखा जा सकता है। 
हालांकि कई बार ये गैप इतना कम होता है कि ये पता करना मुश्किल होता है कि शीशा ठीक है या फिर नहीं। ऐसे हालात में सुझाव ये है कि अगर शीशे में किसी महिला कोई गड़बड़ी लगे तो उस जगह को तुरंत छोड़ दें। 
 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment