खुलासा: बाबा परमानंद के साथ मिले हुए थे कई डॉक्टर

--

-- --
--

बाराबंकी: बलात्कार के आरोप में बाराबंकी के बाबा परमानंद को 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया है। बाबा जेल तो पहुंच गया लेकिन उसको लेकर लगातार खुलासे हो रहे हैं। 
पुलिस ने इस दौरान जांच में पाया है कि आरोपी बाबा परमानंद के संपर्क में कई डॉक्टर और डायग्नोस्टिक सेंटर्स थे। जो महिलाओं का अल्ट्रा साउंड करके लिंग परीक्षण करते थे। पुलिस को कई डाक्टरों की फोटो आश्रम में लगी मिली है। 
डॉक्टरों ने तैयार की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट
बाराबंकी में बाबा के हरई गांव के आश्रम में पुलिस जांच के लिए पहुंची तो उसे कई घरों से अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट मिली। बाबा के आश्रम में कई महिला डॉक्टरों की तस्वीर लगी है जो बाबा का बखान करती दिखाई गई हैं। आरोप लगे रहे हैं कि इन्ही डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट तैयार की है। 
आरोप तो ये भी लग रहे हैं कि डॉक्टर अल्ट्रासाउंड के जरिए लिंग परीक्षण कर बाबा को बताते थे। पुलिस अब बाबा को रिमांड पर लेकर परमानंद और डॉक्टरों की मिलीभगत का राज जानने की कोशिश करेगी। कुछ दिन पहले ही बाबा के इस कांड का खुलासा किया था। जिसके बाद 24 मई को बाबा परमानंद उर्फ राम शंकर तिवारी की गिरफ्तारी हुई थी। परमानंद बाराबंकी में एक आश्रम चलाता है।  आरोप है कि आश्रम में नि:संतान महिलाएं बच्चे की लालच में आती थीं। उन महिलाओं को बहला फुसलाकर और डराकर उनका यौन शोषण करता था और ये सबकुछ वो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड करता था। 
परमानंद के कंप्यूटर से हुआ खुलासा
परमानंद की काली करतूतों का खुलासा तब हुआ, जब परमानंद का कंप्यूटर मरम्मत के लिए मार्केट में पहुंचा। कंप्यूटर बनाने वाले ने सेक्स वीडियो को वायरल कर दिया। पुलिस को बाबा के आठ अश्लील वीडियो मिले हैं। परमानंद पर सेक्स रैकेट चलाने का भी आरोप लगा है, ये आरोप उसके कार के ड्राइवर ने ही लगाया है। हालांकि बाबा की तरफ से सारे आरोपों को गलत बताया जा रहा है। 

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment