कामयाबी के लिए धैर्य है जरूरी : यूपीएससी टॉपर टीना डाबा

--

-- -Sponsor-
--

नई दिल्ली : यूपीएससी की सिविल सर्विसेज सेवा (2015) को टॉप करने वाली दिल्ली की टीना डाबा ने मंगलवार को कहा कि कामयाबी के लिए धैर्य जरूरी है। साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षा में सफलता के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति का होना भी जरूरी है।

मीडिया से बातचीत में 22 साल की टीना ने बताया कि उन्होंने इस परीक्षा की तैयारी 11वीं कक्षा से ही शुरू कर दी थी। ग्रेजुएशन में इन्होंने ह्यूमैनिटीज की पढ़ाई की। यह पूछने पर कि सिविल सेवा में उनकी प्राथमिकता क्या है। इस पर टीना ने कहा, 'मैंने आईएएस चुना है। सिविल सेवा में सफलता के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होती है। आपको धैर्य रखना पड़ता है। पूरे साल परीक्षा चलती रहती है, इस दौरान आपको मानसिक रूप से हमेशा तैयार रहना पड़ता है। इस परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को एक दिन भी गंवाना नहीं चाहिए।' 
अपने पहले ही प्रयास में शीर्ष स्थान हासिल करने वाली टीना ने लेडी श्रीराम कॉलेज से स्नातक किया है। उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर यह मेरे के लिए गर्व करने वाला क्षण है।’

-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment