अब, रॉकी यादव की मां मनोरमा देवी फरार

--

-- -Sponsor-
--

पटना/गया: बिहार की सत्ताधारी पार्टी JDU से निलंबित एमएलसी और रॉकी यादव की मां मनोरमा देवी पर अब गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। पुलिस ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।  रॉकी यादव वही शख्स है जिसपर आरोप है कि उसने 19 साल के आदित्य सचदेव की इसलिए गोली मारकर हत्या कर दी, क्योंकि आदित्या ने उसकी एसयूवी को साइड नहीं दी थी। 
हालांकि, मनोरमा देवी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट आदित्या हत्याकांड से जुड़ा हुआ नहीं है। पुलिस ने मनोरमा देवी के घर से शराब की बोतलें बरामद की है और इसे लेकर ही उनके खिलाफ वारंट जारी किया है। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इस मामले में मनोरमा देवी का घर भी सील कर दिया गया है। 
शराब मिलने के बाद जेडीयू ने कल रात ही मनोरमा को पार्टी से भी निलंबित कर दिया। 
पति और बेटा पहले से हैं जेल में
मनोरमा देवी के 24 साल के बेटे रॉकी यादव को पुलिस ने गया में 19 साल के आदित्य सचदेव की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसी मामले में उनके पति बिन्दी यादव को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। 
तलाशी के दौरान मिलीं शराब की बोतलें
रॉकी की तलाशी के दौरान पुलिस ने मनोरमा देवी के आवास पर छापा मारकर शराब की बोतलें बरामद की थीं। बता दें कि नीतीश सरकार ने बिहार में 1 अप्रैल से पूर्ण शराबबंदी लागू कर रखी है। 

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment