जग्गा जासूस' के सेट पर कैटरीना ने फैन्स के साथ खिंचवाई सेल्फी

--

-- --
--

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ इनदिनों मोरेक्को में फिल्म जग्गा जासूस की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म में कैटरीना अपने कथित पूर्व प्रेमी रणबीर कपूर के अपोजिट हैं। उन्होंने हाल ही में अपने कुछ फैन्स के साथ सेल्फी क्लिक करवाई हैं। कैटरीना के फैन्स क्लब ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया है।

फिल्म जग्गा जासूस का निर्देशन अनुराग बसु कर रहे हैं। गौर है कि रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ कथिर तौर पर काफी नजदीक थे लेकिन हाल ही में मीडिया में दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने जोर पकड़ा था। मीडिया में सामने आई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि दोनों फिल्म जग्गा जासूस की शूटिंग के लिए मोरेक्को के लिए अगल-अलग फ्लाइट से गए थे। अभी पिछले शनिवार को ही एक फैन्स क्लब ने दोनों के शूटिंग का एक वीडियो शेयर किया था। गौर हो कि फिल्म जग्गा जासूस में रणबीर और कैटरीना जासूस की भूमिका निभा रहे हैं। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है।

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment