कॉमेडियन कपिल के खिलाफ FIR दर्ज

--

-- --
--


नई दिल्ली: द कपिल शर्मा शो में नर्सों की भद्दी ड्रेस दिखाने और उनपर भद्दे कमेंट करने के कारण दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने में कॉमेडियन कपिल शर्मा के खिलाफ ऑल इंडिया नर्सेस फाउंडेशन ने शिकायत दर्ज कराई है।  शो में कपिल शर्मा की ओर से नर्स की भद्दी ड्रेस दिखाने और कमेंट करने से नर्सें नाराज़ हैं।

दरअसल कपिल ने द कपिल शर्मा शो के दौरान नर्सों पर कुछ कमेंट पास किए थे। जिसके बाद नर्सों का एक दल कपिल से खासा नाराज़ है। अमृतसर में सिविल हॉस्पिटल और गुरूनानक देव हॉस्पिटल की नर्सों ने कपिल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

इन नर्सों का कहना है कि कपिल ने अपने शो के जरिए नर्सों की इमेज को खराब किया है। और इसमें नवजोत सिंह सिद्धू ने भी उनका साथ दिया है। जबकि उन्हें कपिल को ऐसा करने से रोकना चाहिए। नर्सों ने मांग की है कि कपिल इस गलती के लिए देश की सभी नर्सों से माफी मांगे। 

-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment