Pratyusha Banerjee का हैरान करने वाला वाट्सऐप्प मैसेज: "मर कर भी तुझसे मुंह न मोड़ना" क्या है पूरा मामला

--

-- -Sponsor-
--

‘बालिका वधु’ फेम प्रत्युषा बनर्जी ने शुक्रवार को सुसाइड कर लिया। वह अपने घर में फंदे से लटकी हुई मिलीं। जब उन्हें कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पिटल ले जाया गया तो वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूत्रों के मुताबिक उसके शरीर पर चोट के संदिग्ध निशान भी मिले हैं। व्हाट्स ऐप पर अभिनेत्री के आखिरी संदेश में लिखा हुआ है, 'मरके भी मुंह ना तुझसे मोड़ना।'

पुलिस के मुताबिक उनके घर से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है और दोपहर के आसपास हुई इस मौत के कारण का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चल पाएगा। 
प्रत्युषा की माँ की माने तो उनकी आत्महत्या का कारण मानसिक तनाव और ब्वाय फ्रेंड से अनबन है। कहा जा रहा है कि प्रत्युषा की मां ने कहा है कि प्रत्युषा का उनके ब्वाय फ्रेंड राहुल राज सिंह से अनबन चल रही थी। 

टेलीविजन सीरियल बालिका वधू से प्रसिद्धी हासिल करने वाली प्रत्यूषा केवल 24 वर्ष की थीं। प्रत्यूषा के सह कलाकार राहुल राज सिंह के साथ करीबी रिश्ते थे और वह उसी के साथ रह भी रहीं थी। कुछ ही दिनों में उनकी राहुल राज सिंह के साथ शादी होने वाली थी।

विक्रम भट्ट ने किया था प्रत्यूषा को साइन!

बताया जाता है कि प्रत्यूषा छोटे पर्दे को छोड़ कर बड़े पर्दे पर किस्मत आजमाना चाहती थीं और इसके लिए उनकी कई निर्माता-निर्देशकों से बात भी हुई थी। सूत्रों के अनुसार प्रत्यूषा को भट्ट कैंप की एक फिल्म के लिए विक्रम भट्ट ने 2013 में साइन किया था। हालांकि विक्रम का कहना है कि यह बात सही नहीं है।

24 साल की प्रत्युषा ने बालिका वधु में बड़ी आनंदी की भूमिका से टीवी जगत में कदम रखा था। इसके बाद वह भारत के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिगबॉस -7 में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा प्रत्युषा ससुराल सिमर का, पावर कपल जैसे शो का हिस्सा भी रह चुकी हैं। 

-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment