भले ही जानवरो की भाषा हम समझ नहीं पाते है पर उनकी आंखें सब बयां कर देती हैं। इंसानो की तरह उन्हें भी आजादी पसंद है, अपना परिवार अपनी जिंदगी से मोह है। ऐसा ही एक मामला जर्मनी में सामने आया है। यहां एक गाय का वीडियो वायरल हुआ है जिसकी आंखों में आंसू नजर आ रहे हैं।लेकिन इस बीच एक एनिमल एक्टिविस्ट ग्रुप ने उसे बचाया और ले जाकर रीनबर्ग में स्थित कुहरेटंग फार्म एनिमल सेंचुरी में छोड़ दिया। ऊंची पहाड़ियों और ढेर सारी गायों के बीच पहुंचते ही एम्मा खुश हो गई और बाकि गायों के साथ घुल मिल गयी।
--
Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment