OMG: बोनस में मिला ऐसा इनाम...

--


-- -Sponsor-
-- 
बोनस एक वो ईनाम है जिसका सब कर्मचारी बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। इस बोनस के लोग साल भर से कुछ न कुछ प्रोग्राम बनकार रखते हैं। कुछ जहां परिवार के साथ बाहर घूमने की योजना बनाते हैं तो कुछ घर के लिये सामान ख़रीदने की सोचते हैं। अक़्सर बोनस में कोई भारी भरकम तोहफ़ा या फिर एक या एक महीने से अधिक का वेतन मिलता है। लेकिन चीन में एक कंपनी के कर्मचारी तब हैरान रह गये जब उन्हें बोनस के नाम पर सेक्स डॉल्स दी गईं।


ये क़िस्सा है दक्षिण पूर्व चीन की एक कंपनी का जिसने बोनस के विकल्प के रुप में अपने अविवाहित युवा कर्मचारियों को सेक्स डॉल्स गिफ्ट कीं। इन डॉल्स की तस्वीरें चीनी सोसल मीडिया वीबो और वीचैट पर शेयर की गई हैं। ग्वांगझू शहर की इस कंपनी ने 24 जनवरी को एक पार्टी रखी जिसमें अपने कर्मचारियों को सेक्स डॉल्स भेंट की। कंपनी के सीईओ नांग यूझी ने कहा कि उनकी कंपनी में ज़्यादातर युवा कर्मचारी हैं इसलिये वे उन्हें कुछ ख़ास क़िस्म का गिफ़्ट देना चाहते थे।


पीपल्स डेली के मुताबिक़ कंपनी के एक कर्मचारी फेई शियांग ने सोशल साइट पर डॉल के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि यह कंपनी के सालाना जश्न का नज़ारा है। वांग यूझू ने कहा कि उनकी कंपनी में अधिकतर लोगों की 1980 और 1990 की पैदाइश है, ऐसे में वह चाहते थे कि कुछ नये तरह का तोहफ़ा दिया जाए। कंपनी ने कुछ कर्मचारियों को कुकिंग सॉस, सैंडल्स और अन्य चीज़ें भी दी हैं। चीन में कंपनियां अमूमन बोनस के तौर पर मासिक वेतन के छह गुना के बराबर नक़द राशि देती हैं।


क्या होती है सेक्स डॉल:

सेक्स डॉल या लव डॉल बिल्कुल लड़कियों जैसी बनी होती है। इन डॉल्स के प्राइवेट पार्ट भी वैसे ही बने है, कुछ डॉल्स तो चार्जेबल भी होती है कहा जाता है कि सबसे पहली डॉल 1908 में बनाई गई थी और जो लोग अपने घरों से दूर रहते थे वो इस तरह की डॉल का इस्तेमाल करते थे 


इतना ही नहीं, विश्व युद्ध-2 के दौरान सिपाहियों के लिए भी सेक्स डॉल्स बनवाई गई थी गौरतलब है कि सेक्स टॉय ऐसे उपकरण हैं जो सेक्शुअल आनंद को बढ़ाते हैं इनका उपयोग केवल सिंगल लोग ही नहीं बल्कि कपल भी करना पंसद करते है वैसे ये बात और है कि ऑनलाइन पर आसानी से मिल जाने वाले इन सेक्स टॉयज को खरीदने के लिए आज भी लोग काफी संकोच करते है
-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment